भारत के 10 सबसे अमीर लोग और उनकी लग्जरी कारें, महिंद्रा-टाटा से लेकर अंबानी-अडाणी करते हैं किस कार की सवारी?

भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अंबानी अडाणी से लेकर टाटा महिंद्रा और मित्तल जैसे नाम शामिल हैं इनकी रईसी ठाठबाट के तमाम किस्से आपने जरूर सुने होंगे लंकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये दिग्गज किस कार की सवारी करना पसंद करते हैं कौन कौन सी कारें उनके बेड़े में हैं शामिल और क्या है उनकी कीमत

लग्जरी कारों के मामले में सबसे पहले नंबर पर आते हैं रिलायंस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इनके पास दुनिया की महंगी कारों का काफिला मौजूद है अंबानी की सबसे पसंदीदा कार का नाम है रॉल्स रॉयस कुलिनन इस कार की कीमत 14 करोड़ रूपये बताई जाती है इसके अलावा उनके पास Mercedes-Benz S600 Guard, BMW 760 Li, Bentley Bentayga, Maserati Levante, Cadillac Escalade समेत 170 लग्जरी कारें मौजूद हैं.

Image credit: social media

इसके बाद दूसरा नंबर आता है भारत के सबसे अमीर शख्स और दुनिया के रईसों में दूसरे पायदान तक पहुंचने वाले दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी की सबसे पसंदीदा कार का उनकी सबसे पसंदीदा कार है रॉल्य रॉयस घोस्ट इस कार की कीमत लगभग 6.5 करोड़ रूपये है इसके अलावा उनके कारों के काफिले में BMW 7 Series, Ferrari California और Audi Q7 जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं.

Image credit: social media

तीसरे नंबर पर आते हैं भारत के सबसे मशहूर कारोबारी रतन टाटा. रतन टाटा अपनी सादगी भरी जिंदगी जीने के लिए देश दुनिया में मशहूर हैं उनकी सादगी की झलक उनकी सवारी में भी दिखाई देती है रतन टाटा की सबसे फेवरेट कार है टाटा की नैनो इलेक्ट्रिक कार. अक्सर उन्हें इसी कार की सवारी करते देखा जाता है.

Image credit: social media

चौथा नंबर आता है सन फार्मास्यूटिकल के चेयरमैन दिलीप संघवी की कारों का. दिलीप संघवी भी महंगी और लग्जरी कारों के शौकीन हैं उनके पास Rolls Royce Ghost, Bentley Mulsanne, Mercedes Benz GL Class, Audi A8 और BMW X5 जैसी तमाम महंगी कारें मौजूद हैं.

Image credit: social media

पांचवां नंबर आता है महिंद्रा एंड महिंद्रा गु्रप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की पसंदीदा कारों का, ये दिग्गज कारोबारी महंगी और लग्जरी कारों के शौकीन नहीं हैं, आनंद महिंद्रा ज्यादातर अपनी ही कंपनी की बनाई कारों की सवारी करते हैं, उनके गैराज में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, महिंद्रा थार, एक्सयूवी 700 समेत कई एसयूवी है.

Image credit: social media

छठवां नंबर आता है मशहूर दानवीर अजीम प्रेमजी की बात करें तो उन्होंने लंबे समय तक फोर्ड एस्कॉर्ट की सवारी की, इसके अलावा उनके पास टोयोटा कोरोला और मर्सिडीज कार भी है.

Image credit: social media

सातवां नंबर आता है स्टील किंग कहे जाने वाले कारोबारी लक्ष्मी मित्तल का, उनके पास 20 से ज्यादा कारों का काफिला मौजूद है, उनके बेड़े में मर्सिडीज बेंज सी क्लास, पोर्शे बॉक्सटर के अलावा बीएमडब्लू जैसी कई महंगी कारें शामिल हैं.

Image credit: social media

आठवें नंबर पर आते हैं एचसीएल के चेयरमैन शिव नादर. नादर भी महंगी और लग्जरी कारों के बेहद शौकीन हैं. उनके पास Rolls Royce Phantom, Bentley Mulsanne, Jaguar XJL, Mercedes 500SEL AMG जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं.

Image credit: social media

नवें नंबर पर आते हैं इंफोसेस के चेयरमैन नारायण मूर्ति. इन्हें महंगी कारों का शौक बिल्कुल भी नहीं है, इनके पास स्कोडा लॉरा और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी कारें है और वो उन्हीं की सवारी करना पसंद करते हैं.

Image credit: social media

दसवें नंबर पर आते हैं भारत में कोविड की दवा बनाने वाली कंपनी सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला. अदार लग्जरी कारों के बेहद ही शौकीन हैं. उनके पास Ferrari 360 Spider, Rolls Royce Phantom, McLaren 720s, Bentley Continental GT और The Bat Mobile जैसी कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं.

Image credit: social media

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *