भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली के वनडे से रिटायरमेंट के क़यास लगाए जा रहे थे। विराट कोहली ने इसे ख़ुद ही ख़ारिज कर दिया है। उनका कहना है कि वह अभी भी खेलना चाहते हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि विराट चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने इन क़यासों पर लगाम लगा दी है। हालांकि अगर विराट वनडे क्रिकेट से रिटायर होते हैं तो तीन ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो उनकी जगह टीम में ले सकते हैं।
इन 3 में से किसी एक बल्लेबाज़ों को मिल सकती है विराट की जगह
विराट कोहली जैसे दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ के रिटायर होने से बनी रिक्त जगह को भर पाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होगा। भारतीय टीम के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ रहे हैं। मैच में जितना ही प्रेशर होता है विराट का बल्ला उतना ही ज़्यादा गरजता है। ऐसे में विराट कोहली की बल्लेबाज़ी को मैच कर पाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए मुश्किल भरा काम होगा।
लेकिन ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी और तिलक वर्मा ऐसे नाम हैं जो विराट कोहली की जगह टीम में ले सकते हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाज़ी में परिपक्वता साफ़ झलकती है। स्ट्राइक रोटेट करते हुए स्कोर बोर्ड को लगातार चलाने की कला ऋतुराज में मौजूद है।
नीतीश कुमार रेड्डी टी20 और टेस्ट दोनों में अपना प्रतिभा ज़ाहिर कर चुके हैं। मध्य क्रम में वह भरोसेमंद बल्लेबाज़ साबित हो रहे हैं। अगर उन्हें वनडे में मौक़ा मिलता है तो टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं।
तिलक वर्मा ने जब से टी-20 टीम में अपनी जगह बनाई है उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। ताबड़तोड़ तरीक़े से रन बटोरने में माहिर तिलक परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आते हैं। ऐसे में टीम में वे भी विराट कोहली की कमी को पूरा कर सकते हैं।