KIA को टक्कर देने आ रही है Nissan Magnite SUV , जबरदस्त फीचर्स के साथ जाने कीमत

ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में लगभग गुम हो चुकी जापान की कंपनी निसान ने भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite SUV निसान मैग्नाइट के साथ शानदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. निसान ऑटो मोबाइल सेगमेंट में सबसे कम कीमत के साथ बाजार में पेश किया है इस कार में वैसे तो सभी फिचर्स मिलते है है

जो कि Brezza में आते है निसान मैग्नाइट एसयूवी अपने पॉवर फुल इंजन के साथ आती है वहीं इस कार को सेफ्टी के लिए भी रेटिंग मिली है वहां इस कार में अच्छे फिचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन बी देखने को मिलता है आइए जानते है कार के बारें में.

बेहतरीन डिजाइन और लुक
Nissan Magnite के एक्सटीरियर में यानी डिजाइन और लुक की तो इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप लगें है इसके साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर डीआरएल और फॉगलैंप भी हैं। डुअल टोन फिनिश वाले मैग्नाइट के फ्रंट में जो ग्रिल है, वो पियानो फिनिश के साथ है, जो बेहद स्टाइलिश है। निसान लोगों के नीचे कैमरे लगे हैं, जो 360 डिग्री व्यूज के साथ है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 16 इंच की डायमंड कट अलॉय व्हील है। साइड व्यू मिरर में कैमरे लगे हैं। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 205 एमएम है। निसान मैग्नाइट का रियर लुक भी बेहद जबरदस्त है।


Nissan Magnite SUV कार प्राइस
Nissan Magnite कार के प्राइस की बात करे तो यह कार आपको 6.72लाख रुपए एक्स शोरुम कीमत तक जाती है इसके साथ ही इस कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में काफी मारामारी देखने को मिल सकती हैं. निसान मैग्नाइट निसान और रेनॉ की पार्टनशिप के बाद CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर बनी है। यही प्लैटफॉर्म रेनॉ ट्राइबर में भी इस्तेमाल हुआ है।
Nissan Magnite कार का इंजन
Nissan Magnite SUV के इंजन की बात करे जो कि 1.0 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑप्शन के साथ है। 1.0 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन 72बीएचपी की पावर और 96एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल 100बीएचपी की पावर और 152 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। निसान मैग्नाइट 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। खबरें ये भी आ रही हैं कि मैग्नाइट के टॉप वेरियंट में सीवीटी ऑटो गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *