तो क्या झारखंड में गिर जाएगी हेमंत सरकार? जानें चंपई सोरेन के जाने के बाद क्या होगा विधानसभा में सीटों का गणित

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन की नाराजगी के बाद वहां की सियासत में हलचल काफी तेज हो गई है. अनुमान तो ये भी लगाया जा रहा है कि अगर चंपई सोरेन जेएमएम छोड़कर भाजपा में जाते हैं और उनके साथ कुछ और विधायक पार्टी छोड़ते हैं तो हेमंत सरकार गिर भी सकती है.

चंपई सोरेन के साथ जिन विधायको के जाने की चर्चा है उनमें से दो विधायक समीर मोहंती और दशरथ गगरई ने पार्टी छोड़ने की खबरों को बेबुनियाद बताया है. वहां का राजनीतिक गणित ये कहता है कि अगर 7 से ज्यादा विधायक पार्टी छोड़ते हैं तो हेमंत सरकार अल्पमत में आ जाएगी.

82 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में फिलहाल सदस्यों की संख्या 75 है. सात सीटें अभी खाली हैं. अगर 6-7 विधयक पाला बदलते हैं तो विधानसभा का गणित पूरी तरह से बदल जाएगा. ऐसी स्थिती में विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है.

हालांकि भाजपा भी किसी जल्दबाजी में नहीं है और फूंक फूंक कर कदम रख रही है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि चंपई सोरेन के साथ कितने विधायक पाला बदलते हैं. बिहार में हम के नेता ने तो चंपई सोरेन का एनडीए में स्वागत है जैसी बाते करनी शुरू भी कर दी हैं.

चंपई सोरेन ने भी अपने एक्स का बायो बदलकर नई राह पर चलने का फैसला ले लिया है. सत्तारूढ़ गठबंधन में जेएमएम विधायकों की संख्या 26, कांग्रेस के 16, झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक के 1, आरजेडी के 1 और मनोनीत हैं। वहीं विपक्ष में बीजेपी के 22, आजसू पार्टी के तीन, झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के 1, एनसीपी के 1 और दो निर्दलीय विधायक हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *