VIVO ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी जल्द ही भारत में एक नया फोन लांच करने की तैयारी में है. वीवो कंपनी भारत में बहुत अपना नया फोन VIVO T3PRO 5G नाम से बाजार में लांच करने की तैयारी में है इसने मोबाइल लवर्स के बीच पहले से ही उत्सुकता के लेवल को बढ़ा दिया है.
इस बीच कंपनी की ओर से VIVO T3PRO 5G फोन की लांचिंग डेट का खुलासा कर दिया है. चीनी टेक कंपनी ने तहलका मचाने वाली VIVO अपनी T सीरीज में एक लेटेस्ट स्मार्टफोन VIVO T3PRO 5G नाम से पेश करने जा रही है.
इस दिन होगी फोन की लांचिंगः
VIVO T3PRO 5G को कंपनी भारतीय बाजार में 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे पेश करने की योजना बना चुकी है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और आॉफिशियल वेबसाइट पर फोन की लांच डेट के बारे में पुष्टि की है. कंपनी द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, इस फोन 3 डी CURVED DISPLAY मिलेगी.
स्मार्टफोन में कंपनी के आई प्रोटेक्शन फीचर, क्वालकॉम स्नैपडैगन 7 एस जेन 3 चिपसेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 MAH बैटरी मिलने की उम्मीद है. इसमें 8 GB रैम स्टोरेज का विकल्प शामिल होगा. इसके साथ ही इसकी शुरुआती कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है.
फीचर में दमदार और पैसों में कमः
इसके टीजर में नजर आ रहे स्मार्टफोन से ये पता चलता है कि स्मार्टफोन के रियर पैनल पर वैगन लेदर फिनिश मिल सकती है. कंपनी का इस बारे में कहना है कि वो इस फोन के प्रोसेसर, डिटेल्स और कैमर एवं बैटरी के बारे में भी जानकारी शेय़र करे्गी. सूत्रों के मुताबिक VIVO T3PRO 5G में OIS सपोर्ट के साथ 50 MP का कैमरा मिल सकता है.
VIVO T3PRO 5G में 6.78 इंच की फुल ए़चडी और AMOLED CURVED DISPLAY मिलेगी, जो कि 120 HZ रिफ्रेश रेट और 2400 और 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 4500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी.