iPhone 16 Launch Date एप्पल के नए Iphone जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाले है अगले महीने Iphone16 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा इस फोन की लॉन्च डेट एक बार फिर लीक हुई है ऑनलाइन लीक हुए एक पोस्टर में फोन की लॉन्च डेट को लेकर खुलासा हुआ है. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी ऐधिकारिक घोषणा नहीं की गई है जिछले वर्ष 12 सितंबर 2023 को एप्पल ने Iphone 15 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था वही 2022 में 7 सितंबर को Iphone 14 सीरीज लॉन्च हुई थी.
पहले भी सामने आ चुकी है डेट
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब Iphones की लॉन्च डेट को लेकर संकेत मिल रहे है इससे पहले भी कई बार इस तरह की जानकारी मिलती रही है इसके पहले ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में Mark Gurman ने अपने Power On न्यूजलेटर में जानकारी दी थी कि एप्पल पिछने वर्ष की तरह इस साल भी सितंबर में ही अपने नए डिवाइसेज मार्केट में पेश कर सकता है आपको याद दिला दे पिछले साल भी कंपनी ने 10 सितंबर को ही iPhone 15 लाइनअप लॉन्च किया था.
iPhone 16 सीरीज के फीचर्स
इस साल लॉन्च होने वाली एप्पल की नई iPhone 16 सीरीज में iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। साथ ही, Apple Intelligence का इंटिग्रेशन भी देखने को मिलेगा। यही नहीं, नई iPhone 16 सीरीज के डिजाइन में भी कंपनी बड़ा अपग्रेड कर सकती है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus का लुक और डिजाइन एक जैसा होगा। वहीं, इस सीरीज में आने वाले iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का डिजाइन पिछले साल आए मॉडल की तरह ही हो सकता है।
इस साल एप्पल की इस सीरीज के सभी मॉडल का डिस्प्ले पिछले साल आए iPhone 15 के मुकाबले बड़ी होगी। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में क्रमशः 6.1 इंच और 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। हालांकि, पिछली सीरीज की तरह इसमें भी डायनैमिक आईलैंड फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
AI फीचर्स के लिए करना होगा अभी इंतजार
Gurman ने अपनी रिपोर्ट में संकेत दिए है कि सितंबर में होने वाले लॉन्च तक AI फीचर्स तैयार नहीं होंगे ऐसे में संभव है कि इन फाचर्स को अक्टूबर महीने में IOS 18.0 के साथ डिवाइसेज का हिस्सा बनाए. हॉलांकि अब तक एप्पल लेटेस्ट फीचर्स को Iphone लॉन्च का हिस्सा बनाता रहा है ऐसे में अब बदलाव देखने को मिल सकता हैं.