डिलीवरी वालों की जान है KINETIC GREEN की इलेक्ट्रिक मोपेड, एक चार्ज में जाती है 110 KM

90 के दशक की मशहूर मोपेड KINETIC GREEN को अब कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लांच कर दिया गया है. जो उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो डिलीवरी का काम करते हैं और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं.

ये मोपेड कारोबारियों और डिलीवरी वाले लोगों के लिए वरदान है. इस मोपेड में बेहतरीन खूबियों की भरमार है. जिसके साथआपको बेहतरीन लुक और फीचर्स मिलते हैं.

Kinetic Green E Luna में हैं शानदार फीचर्सः

Kinetic Green E Luna के अगर फीचर्स की बात की जाए तो ये इलेक्ट्रिक मोपेड कई बेहतरीन खूबियों से भरपूर है. इसमें लोगों की सुविधा के लिए डि़जिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिटेचेबेल रियर सीट, बल्ब टाइप हेटलाइट, ओडोमीटर, साइड स्टैंड, सेंसर, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और टेललाइट, इंडीकेटर्स और लेगव गार्ड स्टेंडर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

बैटरीः

गौरतलब है कि ये Kinetic Green E Luna को एक बार चार्ज करने के बाद पूरे 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसके लिए कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक मोपेड में 2 बैटरी पैक के वेरिएंट दिए गए हैं.

इस इलेक्ट्रिक मोपेड के X1 वेरिएंट में आपको 1.7 KWH बैटरी पैक मिलता है, जोकि सिंगल चार्ज में 90 KM तक की रेंज कवर करता है. वहीं इसके X2 वेरिएंट में 2KWH की बैटरी पैक दी गई है जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 110 KM तक की रेंज कवर करता है.

गौरतलब है कि ये दोनों ही वेरिएंट 1.2 किलोवाट की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक मोटर हब से जुड़कर आते हैं, जो बेहतरीन पावर प्रदान करता हैं. वहीं इसके फास्ट चार्जर की मदद से इसे महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है.

ये है कीमतः

अगर आप भी 100 KM तक की रेंज में कहीं जाते हैं तो ये विकल्प आपके शानदार विकल्प बन सकती है. इस इलेक्ट्रिक मोपेड को भारतीय बाजार में 69 हजार रुपये से लेकर 79,990 रुपये तक खरीदी जा सकती है.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *