TATA Nano EV मार्केट से कई कारों की कर देगी छुट्टी, फीचर्स सुनकर दिमाग चकरा जाएगा

TATA Nano EV: टाटा की मोस्ट पॉपुलर नैनो अब नए अवतार में उतरने वाली है। टाटा नैनो ईवी टाटा मोटर्स की आने वाली इलेक्ट्रिक कार में शामिल है। कई नये फ़ीचर्स के साथ नैनो मार्केट से कई कारों की छुट्टी करने वाली है। सबसे सस्ती भारतीय कार के रूप में पहचान बनाने वाली टाटा नैनो ईवी ड्रीम कार बनने वाली है।

300 किलोमीटर की रेंज

Tata nano EV में 17 kWh की बैट्री पैक दिया गया है, जो एक बार फ़ुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. कार की अधिकतम  टॉप स्पीड 120 कियोमीटर प्रति घंटा है. टाटा नैनो ईवी में 40 kW का इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में 10 सेकंड का समय लगता है.

TATA Nano EV में फ़ीचर्स

टाटा नैनो देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी, जॉकी सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर का रेंज देगी. टाटा नैनो ईवी में कई फ़ीचर्स मौजूद हैं, जिनमें एयर कंडीशनिंग, पॉवर स्टीयरिंग, एयरबैग और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम शामिल हैं.

TATA Nano EV की कीमत 

टाटा नैनो ईवी की क़ीमत की बात की जाए तो यह सबसे सस्ती ईवी कार रहने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है टाटा नैनो ईवी की कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होगी। अगर ऐसा होता है तो यह देश की सबसे सस्ती ईवी कार होगी।

टाटा नैनो ईवी को टाटा मोटर्स और कोयंबटूर स्थित इंजीनियरिंग और उत्पाद घर जेयम ऑटोमोटिव के संयुक्त प्रयास से विकसित किया गया है। इस कार को इलेक्ट्रा के नाम से भी जाना जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *