बिजली के बढ़ते खर्च को नियंत्रित करने के लिए आजकल सोलर पैनल का चलन तेजी से बढ़ रहा है. सोलर पैनल ना ही आपके बिजली के बिल को कम करते हैं बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी फायदेमंद हैं.
ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से भी सोलर सिस्टम लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है जिसके बाद इसे लगाना और भी आसान हो गया है. अब आप केवल 7 हजार रुपये में 3 KW का सोलर पैनल लगवा सकते हैं.
सोलर सिस्टम की स्थापना पर शुरुआती खर्चा थोड़ा अधिक हो जाता है. लेकिन इसे आप लोन या EMI पर भी लगवा सकते हैं. एक बार सोलर सिस्टम लगवाने के बाद आप लंबे समय तक बिजली के बिलों में भारी बचत कर सकते हैं.
3 KW सोलर पैनल के बारे में जानेंः
सोलर पैनल लगाने से पहले इस बात को जानना बेहद जरुरी है कि आपके घर में कितनी बिजली की खपत होती है. इससे आप सही क्षमता का सोलर सिस्टम चुन सकते हैं. अगर आपके घर में रोजाना बिजली की खपत 12 से 15 यूनिट तक है तो आपको 3KW का सोलर पैनल लगवाना चाहिए.
ये पैनल धूप मिलने पर प्रतिदिन लगभग 15 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता है. जो आपकी अधिकांश बिजली जरुरतों को पूरा कर सकता है. आप 5 किलोवाट से लेकर 50 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम घर या औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित कर सकते हैं. अगर सोलर सिस्टम लगवाने में शुरुआती लागत की चिंता सता रही है तो आप इसे लोन पर भी लगवा सकते हैं.
ये लगेंगे दस्तावेजः
सोलर पैनल के लिए लोन के लिए आपको कुछ दस्तावेज तैयार रखने होंगे. इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र और जिस संपत्ति पर सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है, उसके दस्तावेज शामिल हैं. इन दस्तावेजों के साथ आपको लोन आवेदन फॉर्म भी भरना होगा. सोनर पैनल लोन पर ब्याज दर बैंक द्वारा निर्धारित की जाती हैं. जो आमतौर पर 8 प्रतिशत से लेकर 15 प्रतिशत तक होती है.
सोलर पैनल सूर्य की ऊर्जा से बिजली उत्पन्न करते हैं, जिससे आपकी ग्रिड बिजली पर निर्भरता कम हो जाती है और बिजली के बिल में काफी कमी आ सकती है. सोलर ऊर्जा एक स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है. इसका उपयोग पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने में मदद करता है, क्योंकि यह ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन नहीं करता है.
सोलर पैनल को न्यूनतम रखरखाव की जरूरत होती है और ये आमतौर पर 25 साल या उससे अधिक समय तक प्रभावी रहते हैं, जिससे लंबे समय तक उपयोग में आने वाले हैं.