Railway Vacancy: रेलवे में 190 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगे गए हैं। कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड में विभिन्न पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला गया था। जिसके तहत आज यानी 16 सितंबर से आवेदन शुरू हो रहे हैं। रेलवे के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के लिए ऑनलाइन जाकर फॉर्म सबमिट किया जा सकता है। जिसके लिये कोंकण रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट कोंकणरेलवे डॉट कॉम है। इन पदों पर आवेदन की आख़िरी तारीख़ 6 अक्टूबर है।
अलग-अलग पोस्ट पर वैकेंसी
सीनियर सेक्शन इंजीनियर – 5 पद
टेक्नीशियन – 15 पद
असिस्टेंट लोकों पायलेट – 15 पद
सिविल डिपार्टमेंट
सीनियर सेक्शन इंजीनियर – 5 पद
ट्रैक मेंटेनर – 35 पद
मैकेनिकल विभाग
टेक्नीशियन – 20 पद
ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट
स्टेशन मास्टर – 10 पद
गुड्स मैनेजर – 5 पद
पॉइंट्स मैन – 60 पद
सिग्नल कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट
ईसटीएम – 15 पद
कॉमर्स डिपार्टमेंट
कॉमर्स सुपरवाइज़र – 5 पद
योग्यता
इन पदों पर सभी उम्मीदवारों के लिए योग्यता और आवेदन की शर्ते अलग अलग हैं. उम्मीदवार अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़कर अपनी योग्यता के मुताबिक़ आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा
अगर आवेदक पात्रता की शर्तों को पूरा करते हैं तो उनके लिए उम्र सीमा एक अगस्त 2024 को 18 से 36 वर्ष के बीच है, तो आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को राहत देने के लिए ऊपरी आयु सीमा 33 से बढ़ाकर 36 कर दी गई है, जिनकी COVID-19 महामारी के कारण आयु सीमा अधिक हो गई है.
वेतन
सीनियर सेक्शन इंजीनियर – 44,900 प्रतिमाह
स्टेशन मास्टर – 35,400 प्रतिमाह
कमर्शियल सुपरवाइज़र – 35,400 प्रतिमाह
गुड्स ट्रेन मैनेजर – 29,200 प्रतिमाह
टेक्नीशियन – 19,900 प्रतिमाह
असिस्टेंट लोकों पायलेट – 19,900 प्रतिमाह
पॉइंट्स मैन और ट्रैक मेंटेनर – 18,000 प्रतिमाह