Maha Kumbh 2025: में Blinkit की एंट्री! कंबल, बेडशीट से लेकर दूध, दही, सब्जी तक; मिल रहा सबकुछ

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किए गए महाकुंभ मेले ने केवल देश के करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. बल्कि बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि मेले में लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और बेसिक जरूरतों को पूरा करने में समस्या हो रही है.

ऐसे में इस मेले में आने वाले लाखों लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Blinkit ने एक टेम्परेरी स्टोर शुरू किया है. Blinkit के सीईओ, अलबिंदर ढींदसा ने इस नई पहल की जानकारी अपने ऑफिशियल X पर दी. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Maha Kumbh 2025 के प्रमुख क्षेत्रों में मिलेगी डिलीवरी :

Blinkit के सीईओ द्वारा दी जानकारी के अनुसार “यह सुविधा अरैल टेंट सिटी, डोम सिटी, आईटीडीसी लक्ज़री कैंप, देवरख और महाकुंभ मेले के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में प्रदान की जाएगी. बता दें कि इस अस्थायी स्टोर में सभी प्रकार के जरूरी सामान उपलब्ध होंगे जैसे पूजा की जरूरतें, दूध, दही, फल और सब्जियां (स्वयं उपभोग के साथ-साथ दान के लिए), चार्जर, पावर बैंक, तौलिए, कंबल, बेडशीट और बहुत कुछ। हमारे पास स्टॉक है त्रिवेणी संगम जल की बोतलें भी मिलेंगी”.

 

श्रद्धालुओं को कैसे होगा फायदा?

बता दें कि संगम किनारे पूरा एक टेंट सिटी बसाया गया है, जहां Maha Kumbh 2025 में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. इसी बीच Blinkit ने वहां प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 के लिए अपने अस्थायी स्टोर खोलने का ऐलान कर दिया है.

ग्लोबल लेवल पर महाकुंभ की चर्चा :

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित महाकुंभ अब ग्लोबल लेवल पर भी चर्चा में है.  इस बार 10 विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों का 21-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज के संगम पर पहुंचा. यह प्रतिनिधिमंडल भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के एक्सटर्नल पब्लिसिटी और पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन के निमंत्रण पर बुधवार को प्रयागराज पहुंचा.

महाकुंभ में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पूरे मेले क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया है. संगम तक जाने वाले सात मेन रास्तों पर यातायात के लिए विशेष डाइवर्जन योजना बनाई गई है.

इसके अलावा, यहां 2,751 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें 328 एआई-बेस्ड कैमरे भी शामिल हैं. इनका उपयोग संगम और टेंट सिटी जैसे मेन लोकेशन पर निगरानी और भीड़ की मैनेजमेंट के लिए किया जा रहा है. साथ ही, पुलिस ने एआई-पावर्ड एनालिटिक्स सिस्टम भी तैयार किए हैं, ताकि सुरक्षा को और मजबूत बनाया जा सके.

यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/recharge-only-calling-jio-cheaper-tha-rs-200/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *