Jio कंपनी अपने सभी यूजर्स का काफी ध्यान रखती है. लेकिन जिस दिन से कंपनी ने 479 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है उस दिन से यूजर्स काफी ज्यादा नराज हो गए है. इसी के चलते कई लोगों ने तो अपने सिम को भी पोर्ट करा लिया है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो अभी भी 84 दिनों वाले बेहतरीन प्लान को खोज रहे है. तो आइए हम आपको 479 रुपये के जैसा ही 84 दिनों वाले सस्ते प्लान के बारे में बताते हैं.
189 वाला Jio का प्लान :
अगर आप भी प्रीपेड यूजर है तो आप के लिए सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान 189 रुपये वाला हो सकता है. इस प्लान में कंपनी आपको 189 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS के साथ ही आपको 28 दिनों के लिए 2GB डाटा भी देती है. इसी के साथ ही इस प्लान कि खास बात यह कि इसमें आपको Jio सिनेमा, Jio टीवी, Jio क्लाउड का मुफ्त एक्सेस देखने को मिल जाएगा. जो की काफी ज्यादा बेहतर प्लान है.
क्या है यूजर्स के पास रास्ता ?
अगर आप भी 84 दिनों के लिए कोई प्लान कि तलाश कर रहे है तो आपके पासट सही एक रास्ता है कि आपको 189 प्लान का तीन बार रिचार्ज करना होगा. इसके हिसाब से तीन महीने में आपके 567 रुपये खर्च होगा लेकिन इसी के साथ ही आपको तीन महीने के लिए 6GB डाटा भी मिल जाएगा. पहले आप 84 दिनों वाले प्लान के लिए 479 रुपये खर्च करते थे लेकिन इस प्लान को यूज करके आपको 55 रुपये खर्च ज्यादा आएगा पर इसका एक फायदा यह है कि आपको 6GB का डाटा भी मिलने वाला है.
इसी के साथ ही अगर आपको डाटा की कोई जरुरत नहीं है तो आप Jio के 448 रुपये वाले प्लान को खरीद सकते है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ SMS मिल जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो वह 84 दिनों के लिए होने वाला है.
ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/boy-started-business-after-completing-graduation-earning/