देश दुनिया में आज के दिन यानी की 5 फरवरी को ऐसी कई सारी घटनाएं हुई थी जो कि इतिहास में काफी महत्व रखती है. तो आइए हम आपको इन सभी घटनाओं के इतिहास के बारें में पूरी जानकारी देते है और इनका महत्व भी बताते है. बता दें कि आज के दिन ही वर्ष 1597 में प्रारंभिक जापानी ईसाइयों के एक समूह जिन्हे शहीद माना जाता है.
बता दें कि इन समूह में 26 जवानों की जान गयी थी इनको जापान की नई सरकार द्वारा जापानी समाज के लिए खतरा मान कर मरवा दिया गया था. इसी के साथ ही वर्ष 1783 में इटली के कैलाब्रिया में विनाशकारी भूंकप आने के कारण लगभग 30 हजार से भी ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी. इसके अलावा 2014 में गूगल की उपाध्यक्ष सुज़ैन वोज्स्की को यूट्यूब का CEO को नियुक्त किया गया था. तो आइए हम अब आपको इन घटनाओं के बारे पूरी जानकारी देते है.
आज की ऐतिहासिक घटनाएं :
- साल 1597 के प्रारंभिक जापानी ईसाइयों के समूह नई सरकार के द्वारा समाज के लिए खतरा समझ कर मरवा दिया गया था. इन शहीदों को 26 शहीदों के रुप में जाना जाता है.
- साल 1783 इटली के कैलाब्रिया में विनाशकारी भूकंप के कारण लगभग 30 हजार लोगों की जान चली गई थी.
- साल 1852 रुस के सेंट पीटर्सबर्ग में न्यू हर्मिटेड संग्रहालय, जो कि दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने संग्रहालयों जनता के लिए खोला गया था.
- बेल्जियम के रसायनशास्त्री लियो बेकलैंड ने साल 1907 में दुनिया के पहले सिंथेटिक प्लास्टिक, बैकेलाइट के निर्माण की घोषणा की थी.
- बाल्कन युद्धों के दौरान साल 1913 में यूनानी एविएटर माइकल मुटूसिस और एरिस्टीडिस मोरेटिनिस द्वारा इतिहास का पहला नौसैनिक हवाई मिशन को शुरु किया गया था.
- मेक्सिको का वर्तमान संविधान साल 1917 में अपनाया गया था.
- अपोलो 14 साल 1971 में चंद्रमा पर तीसरा अमेरिकी मानयुक्त को सफलता पूर्वक उतारा गया था.
- सुज़ैन वोज्स्की को साल 2014 में यूट्यूब का CEO घोषित किया गया था.
ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/4-february-1922-police-station-mahatma-gandhi-decision/