अगर आप भी अपने भविष्य के लिए पैसों को बचा कर रखना चाहते है तो आपके लिए केनरा बैंक की FD स्कीम एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जिसमें आपको पैसे के निवेश पर बेहतरीन ब्याज भी दिया जाएगा. केनरा बैंक की इस स्कीम में आप 1 हजार रुपये से लेकर जितना हो सके उतना पैसा जमा कर सकते है. तो आइए हम आपको इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है केनरा बैंक की FD स्कीम ?
आप केनरा बैंक कि इस स्कीम को स्मॉल सेविंग के लिए उपयोग कर सकते है. बैंक की इस स्कीम में आप का पैसा तो सुरक्षित तो रहता ही है इस के साथ ही आपको तय की गई समय सीमा में बैंक कमाल का ब्याज भी देते है. केनरा बैंक की इस स्कीम मेंआप 1 साल से 5 साल तक निवेश कर सकते है.
केनरा बैंक की FD की ब्याज दर :
अगर आप केनरा बैंक की FD स्कीम में आप 5 साल के लिए निवेश करते है तो आपको 6.70 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है. इसका मतलब यह है कि अगर आप 5 साल के लिए कम से कम 1 लाख रुपये की FD करते है तो उसमें आपको 6.70 प्रतिशत का ब्याज बैंक के द्वारा दिया जाने वाला है. इसी के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए और कई सारे लाभ निकाले गए है. बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को निवेश करने पर 7.20 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है.
1 से लेकर 5 साल के लिए निवेश करने पर कितना मिलेगा ब्याज :
केनरा बैंक की FD स्कीम में अगर आप 5 साल के लिए 1 लाख रुपये का निवेश करते है तो आपको उस 1 लाख रुपये पर लगभग 39 हजार 407 रुपये का ब्याज दिया जाएगा. इसी के साथ 5 साल के लिए 2 लाख का निवेश करने पर 78 हजार 813 रुपये का ब्याज, 5 साल के लिए 3 लाख रुपये की FD कराने पर 1 लाख 18 हजार 220 रुपये का ब्याज, 5 साल के लिए 4 लाख की FD कराने पर 1 लाख 57 हजार 627 रुपये का ब्याज दिया जाता हैं.
इसी के साथ ही अगर आप इस स्कीम में 5 साल के लिए 5 लाख रुपये की FD कराते है तो आपको 1 लाख 97 हजार 33 रुपये का ब्याज दिया जाएगा जो कि आपकी FD की रकम को मिलाकर 6 लाख 97 हजार 33 रुपये हो जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि आपके द्वारा जमा की गई राशि का हर साल 6.70 प्रतिशत ब्याज जुड़ता रहेगा जो कि FD की समय सीमा खत्म होने पर एक साथ दे दिया जाएगा.
कैसे उठाए केनरा बैंक की FD स्कीम का लाभ :
अगर आप भी केनरा बैंक की इस स्कीम का लाभ लेना चाहते है तो आप इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन तारीके में आपको केनरा बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना FD खाता खोलना होगा जिसमें आपको अपने बैंक आकाउंट की सारी जानकारी सही से भरनी होगी.
ऑफलाइन में आपको अपने पास के केनरा बैंक की किसी भी शाखा में जाना होगा जिसमें बाद आपको बैंक से एक आवेदन फॉर्म लेकर उसमें अपनी जानकारी सावधानी पूर्वक भरके जमा करना होगा. लेकिन इस स्कीम का लाभ तभी ले सकते है जब आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइट फोटो, बैंक खाता का विवरण जैसे जरुरी दस्तावेज होंगे.
ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/now-even-those-who-earn-10-thousand-rupees-will-become-a-millionaire-sip/