Kanpur: Kanpur शहर से शुक्लागंज को जोड़ने के लिए अभी एकमात्र पुल का ही सहारा है. जिस पर सुबह और शाम के समय लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. शुक्लागंज के लोगों के लिए राज्य सरकार की ओर से सौगात नए गंगापुल और रेलवे ओवरब्रिज की सौगात दी गई है. करीब 415 करोड़ की लागत से साल 2025 में निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना जताई जा रही है जिससे शुक्लागंज के लोगों को खासी सहायता मिलेगी. पुल और आरओबी के बनने से शुक्लागंज से कानपुर, कानपुर से लखनऊ इत्यादि जाने वाले लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा.
गौरतलब है कि अभी कुछ महीने पहले पुराना गंगापुल की एक कोठी मां गंगा में समा गई थी. हालांकि ये पुल लगभग 4 साल से बंद था जिस कारण इसमें किसी प्रकार की हानि नहीं हुई. इस समय लोग नवीन गंगापुल से आवागमन करते हैं, लेकिन अत्यधिक वाहनों की वजह से इस पुल पर सुबह और शाम को यातायात प्रभावित होता है, और जाम की स्थिति बनती है. ऐसे में लोग जाम से बचने के लिए हजारों लोग जाजमऊ पुल या बैरागज मार्ग से उन्नाव, लखनऊ आते-जाते हैं.
लगभग 1.5 किलोमीटर का होगा ये पुलः
ये पुल शहर की तरफ झाड़ी बाबा पड़ाव के आगे स्टेडियम के पास से शुरू होगा. इसकी प्रस्तावित लंबाई 1.5 किलोमीटर रखी गई है. सबसे अहम बात ये है कि शुक्लागंज रेलवे स्टेशन के पास कानपुर-लखनऊ रेलवे लाइन पर आरओबी बनाकर उसके आगे उतरेंगी. जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी.
करीब तीन साल में तैयार होगा ये पुलः
वैसे तो शासन स्तर पर इसे मंजूरी दे दी गई है. करीब एक महीने पहले कानपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी राकेश सिंह की ओर से इस संबंध में एक प्रस्ताव PWD के प्रमुख सचिव के माध्यम से सरकार के पास भेजा गहया था. विभागीय अधिकारियों की मानें तो ये प्रस्ताव आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में शामिल होगा. इसके बाद टेंडर कराकर इसके निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/nothing-can-stop-gautam-gambhirs-stubbornness-the-one-who-is-not-f/