दुबई में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले जा रहे महामुक़ाबला में भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन का 25 साल पुराण एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। मैच में फ़ील्डिंग के दौरान कैच पकड़ते ही कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल, विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी कोहली के जीतने वनडे क्रिकेट में कैच लपक नहीं पाया है। कोहली ने इस मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन को पीछे छोड़ा है। अब तक यह रिकॉर्ड अज़हरुद्दीन के नाम था जिसे अब कोहली ने पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए कुल 157 कैच पकड़े हैं। पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के नाम वनडे क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए 156 कैच दर्ज हैं। अब महान बल्लेबाज़ विराट ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए अपने नाम 157 कैच दर्ज कर लिए हैं। इसके साथ ही कोहली वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे ऊपर अब सिर्फ़ श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में 218 कैच पकड़े थे। जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम 160 कैच दर्ज हैं। यानी सिर्फ़ चार कैच और पकड़ते ही विराट रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ देंगे और वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में मुक़ाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया। पाकिस्तान 49.4 ओवर में ऑल आउट होकर 241 रन बनाने में कामयाब हो पाया। 76 गेंदों पर 62 रनों की पारी साउद शकील ने खेली। भारत के लिए सबसे ज़्यादा 3 विकेट कुलदीप यादव ने लिए 2 विकेट हार्दिक पांड्या को मिले। 1-1 विकेट हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा को मिला।