अगर अभी तक नहीं कराया आधार अपडेट, इस दिन से पैसे चुकाने के लिए रहें तैयार

करने की तारीख 14 सितंबर 2024 तक कर रखी है.

आप आधार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से अपडेट करवा सकते हैं. माय आधार पोर्टल पर फ्री में आप आधार को अपडेट करवा सकते हैं. इसके बागद आपको आधार अपडेट करवाने के लिए 50 रुपये चार्ज देना होगा. ऑफलाइन यानी आधार कार्ड सेंटर पर जाने की स्थिति में आपको चार्ज देना पडेगा.

आधार 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है, जो बायोमीट्रिक और डेमोग्राफिक इन्फॉर्मेशन के आधार पर भारतीय नागरिकों को दी जाती है. आधार कार्ड में आप अपनी फोटो, पता, लिंग, नाम, जन्मतिथि और पता बदलवा सकते हैं.

ऐसे में आप आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ई-मेल को भी बदलवा सकते हैं. UIADI ने सभी नागरिकों को ये सलाह दी है कि यदि उनका आधार 10 साल या उससे पुराना है तो वो इसे जल्द से जल्द अपडेट करवा लें.

इस तरह करें आधार कार्ड को अपडेटः

  • आप सबसे पहले आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए UIADI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uiadi.gov.in पर जाएं.
    यहां आप अपनी सुविधा के मुताबिक हिंदी के अलावा दिख रहें किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपको जो भी जानकारी अपडेट करनी है उस पर क्लिक करें, जैसे यदि पता अपडेट करना है तो आधार अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
  • फिर स्क्रीन पर आपको माय आधार पर जाकर लॉग-इन करना होगा. इसके लिए अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा. इसके जरिए आप लॉगइन कर पाएंगे.
  • लॉगिन करने के लिए आधार नंबर, कैप्चा और आपके फोन पर आए वन टाइम पासवर्ड भरना होगा.
  • इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा, यहां ऊपर आपको डाक्यूमेंट अपडेट का आप्शन दिखाई देगा.
  • अब डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाएं और अपना डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, DOB, एड्रेस वेरीफाई कर लें.
  • सभी डिटेल्स को वेरीफाई करने के बाद आईडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा.
  • इस नंबर को नोट कर लें क्योंकि आधार अपडेट प्रोसेस को ट्रैक करने में इसकी जरुरत पडेगी.
  • आधार कार्ड जब अपडेट हो जाएगा तो UIADI की तरफ से आपको मेल या मैसेज भेज दिया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *