वीरेंद्र सहवागः टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना रहा. इससे पहले हरफनमौला स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नताशा के साथ तलाक सुर्खियों में था. तलाक के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को एलिमिनी के तौर पर मोटी रकम देनी पड़ी थी. दोनों ही खिलाड़ियों के रिश्ते में अनबन के बाद आखिरी पड़ाव तलाक तक पहुंचा था.
अब इसी बीच हार्दिक और चहल के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है. इस खिलाड़ी की भी खबरें सोशल मीडिया में सुर्खियां बन रही हैं. ये कोई और खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम इंडिया के ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं. वो भी जल्द ही अपनी पत्नी से अलग हो जाएंगे. कहा जा रहा है कि इसके लिए उन्हें 50 करोड़ की मोटी रकम भी अदा करनी पड़ेगी.
वीरेंद्र सहवाग जल्ह ही अपनी पत्नी से होंगे अलगः
दरअसल पिछले दिनों से ये खबरें आ रही हैं कि भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी आरती अहलावत से जल्द ही अलग हो सकते हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनके रिश्ते में कुछ दिनों से खटास चल रही है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो कहना अभी मुश्किल होगा, क्योंकि दोनों के ही माध्यम से अभी इस तरह की कोई भी बात नहीं स्वीकारी नहीं गई है.
गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग और आरती शादी के बंधन में साल 2004 में बंधे थे. दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे. सहवाग के चाचा की शादी आरती की मौसी से हुई थी. उसी शादी में आरती और सहवाग मिले थे. इस समय आरती 5 साल की थी और सहवाग 7 साल के थे. जब दोनों बड़े हुए तो सहवाग ने साल 2002 में आरती को प्रपोज किया था. हालांकि रिश्तेदारी में शादी होने की वजह से दोनों ही परिवार खुश नहीं थे. लेकिन बाद में किसी तरह से आरती और सहवाग दोनों ने ही मिलकर घर वालों को मना लिया था.
Virender Sehwag and his wife, Aarti Ahlawat, are reportedly separating after 20 years of marriage. The couple, who tied the knot in 2004, appear to have unfollowed each other on Instagram, sparking speculation about their relationship status.
More details inside 🔗… pic.twitter.com/ZDctLi0QXd
— Hindustan Times (@htTweets) January 23, 2025