उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में नई सोशल मीडिया पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. इसका व्यापक स्वरूप भी जारी कर दिया गया है. सरकार की इस नई नीति में एक ओर जहां पर कमाई का रास्ता है वहीं दूसरी ओर जेल जाने का भी प्रावधान किया गया है.
सरकार की इस नीति का विपक्ष ने विरोध भी शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नई सोशल मीडिया पॉलिसी को लेकर सरकार पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए एक्स पर लिखा कि हम बांट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने, जेल तुम्हारा घर है, अगर हुए बेगाने.
यही है उत्तर प्रदेश सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी का सच. ये तरफदारी के लिए दी जाने वाली भाजपाई घूस है. भाजपा भ्रष्टाचार की थाली में झूठ परोस रही है. जनता के टैक्स के पैसे से आत्म प्रचार एक नये तरीके का भ्रष्टाचार है. निंदनीय!
हम बाँट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने
जेल तुम्हारा घर है, अगर हुए बेगाने!यही है उप्र की भाजपा सरकार की नयी सोशल मीडिया पॉलिसी का सच।
ये तरफ़दारी के लिए दी जाने वाली भाजपाई घूस है। भाजपा अपनी करतूतों पर परदा डालने के लिए सरकार के चरणों में पड़े रहनेवाले, नये ज़माने के चारण पैदा… pic.twitter.com/cQ6BZnBCZH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 28, 2024
अखिलेश यादव के अलावा एआईएमआईएम के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी ने भी योगी सरकार की इस नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई स्कीम चलाई है.
स्कीम के तहत सोशल मीडिया पर बाबा की झूठी तारीफ करने से कोई 8 लाख रूपये तक कमा सकते हैं. अगर आपने बाबा या उनकी पार्टी का कानूनी विरोध भी किया तो आपको राष्ट्र विरोधी घोषित कर जेल भेज दिया जाएगा. आपके टैक्स के पैसों से अब आईटी सेल वालों का घर चलेगा.
अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए @myogiadityanath ने एक नई स्कीम चलाई है। स्कीम के तहत सोशल मीडिया पर बाबा की झूठी तारीफ़ करने से कोई 8 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
अगर आपने बाबा या उनकी पार्टी का क़ानूनी विरोध भी किया तो आपको राष्ट्र विरोधी घोषित कर जेल भेजा जाएगा।
आपके टैक्स…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 28, 2024
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने नई सोशल मीडिया पॉलिसी को मंजूरी दी है. इसके तहत अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आपका सरकार की योजनाओं और उपलधियों का प्रचार प्रसार करके 2 लाख से 8 लाख रूपये महीना तक कमा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपने कोई आपत्तिजनक, अश्लील या राष्ट्र विरोधी पोस्ट की तो आपको तीन साल से लेकर उम्र कैद तक की सजा भी हो सकती है.