अखिलेश की सीएम योगी को चुनौती, कहा हिम्मत है तो नई पार्टी बनाकर बुलडोजर चुनाव निशान से लड़ें चुनाव…

उत्तर प्रदेश मौसम भले ही बारिश का हो लेकिन सियासी पारा काफी गर्म हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं. बात भेड़िया और बुलडोजर तक आ गई है.

सीएम योगी चैलेंज देते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार शाम को सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि अगर आप और आपका बुलडोजर इतना ही सफल है तो एक अलग पार्टी बनाकर बुलडोजर चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइये. आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी. वैसे भी जो हालात है उसमें आप भाजपा में होते हुए भी नहीं के बराबर हैं. अलग पार्टी तो आपको आज नही तो कल बनानी ही पड़ेगी.

इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि बुलडोजर में दिमाग नहीं बल्कि स्टेयरिंग होता है. उत्तर प्रदेश की जनता या दिल्ली वाले कब किसाका स्टेयरिंग बदल दें. इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा था कि बुलडोजर पर हर किसी का हाथ फिट नहीं बैठता, इसके लिए हिम्मत चाहिए.

दरअस्ल सीएम योगी और अखिलेश के बीच मंगलवार से ही ये वार पलटवार का सिलसिला चल रहा है. अखिलेश ने कहा था कि अगर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो बुलडोजर का रूख गोरखपुर की ओर मोड़ देंगे.

इसके बाद सीएम योगी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए, ये हर किसी के बस की बात नहीं है. अखिलेश और शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में दौरान चाचा भतीजा वसूली करते थे, उस समय भेड़ियाराज था.

बता दें कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव से पहलें सभी दल माहौल बनाने में जुट गए हैं. ऐसे बयान चुनाव से पहले सियासी नफा नुकसान के लिए दिए जाते हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ये जुबानी जंग कहां तक पहुंचती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *