खबर देश की राजधानी दिल्ली से है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो दो दिन के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके साथ ही उन्होंने नवंबर में ही चुनाव कराने की मांग भी कर डाली.
अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सामने ना हम झुकेंगे ना रूकेंगे और ना ही बिकेंगे. हम जनता के आशीर्वाद से भाजपा के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी से ही होगा और इसका चयन पार्टी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने साफ कह दिया कि वो अब जनता के जनादेश के बाद ही फिर से मुख्यमंत्री मद संभालेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि दिल्ली का चुनाव नवंबर में होगा.
#WATCH | Delhi: CM Arvind Kejriwal says, “They sent me to jail because their goal was to break the AAP and the courage of Arvind Kejriwal… They thought they would break our party and form a government in Delhi after jailing me… But our party did not break… I did not resign… pic.twitter.com/o0SJqoiujL
— ANI (@ANI) September 15, 2024
बता दें कि नई शराब नीति के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी लंबे समय से जेल में थे, हाल ही में उन्हें जमानत मिली और वो जेल से बाहर आए. विपक्षी दल लंबे समय से उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था लेकिन अब तक उन्होंने इस्तीफा देने का कोई एलान नहीं किया था.
आज अचानक उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान कर सबको चौंका दिया. अब देखना ये होगा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा.