आसमान में बन रहे ख़तरे पर दुनियाभर के वैज्ञानिकों की नजर बनी हुई है। पृथ्वी की ओर ब्रह्मांड से एक नहीं बल्कि तीन तीन ऐसी चीजें आ रही हैं जिनके टकराने से प्रलय आनी तय है। ये एस्टरॉयड हैं, जॉकी इस महीने के अंत में पृथ्वी की ओर तेज़ी से बढ़ेंगे। पृथ्वी पर आफ़त बनकर आ रहे इन एस्टरॉयड पर नासा समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक नजर बनाए हुए हैं।
हालाँकि इन एस्टरॉयड के टकराने की आशंका नहीं है, लेकिन इसके बाद भी वैज्ञानिक जगत की नज़र इस ब्रह्मांडीय घटना पर लगी हुई है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के जेट प्रपल्सन लेबोरेट्री के मुताबिक़ तीन बड़े क्षुद्रग्रह धरती के पास से 27, 28 और 29 अगस्त को गुजरने वाला है। इन तीनों का साइज़ काफी बड़ा होगा, जिसकीवजहसेवैज्ञानिकोंकोकाफीचिंतासतारहीहै।
इस महीने अब तक कई क्षुद्रग्रह धरती के पास से जा चुके हैं। 27 अगस्त को प्रीतिव्ही के पास से गुजरने वाला क्षुद्रग्रह 2020 RL है. इसका साइज 110 फीट लंबा है. यानी यह किसी विमान के बराबर होगा. जब 27 अगस्त को यह पृथ्वी के सबसे क़रीब से गुजरेगा तब इसकी धरती से दूरी 2,910,000 मील होगी. इसी वजह से इसके धरती से टकराने की कोई आशंका नहीं है.
इसके अगले दिन 28 अगस्त को ही एक और एस्टेरॉयड तेज गति से गुजरेगा. इसका नाम 2021 RA10 है और यह 90 फीट के डायमीटर वाला है. यह भी धरती से लगभग 1,620,000 मील दूर से गुजर जाएगा.
इसके बाद लगातार तीसरे दिन 29 अगस्त को एक और एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से तेज़ गति से गुजरेगा. इसका नाम 2012 SX49 है. यह किसी जेट के साइज के बराबर है. इसकी लंबाई 110 फीट है. यह भी क़रीब 2,660,000 मील की दूरी से गुजरने वाला है. ऐसे में इन एस्टेरॉयड की पृथ्वी से टकराने की कोई आशंका नहीं है. फिर भी दुनियाभर के वैज्ञानिक इन पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और पल पल की ख़बर रख रहे हैं.