आयुष्मान भारत योजना लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने वाली स्कीम है. ये सरकार द्वारा संचालित इस स्वास्थ्य योजना में अप्लाई करने के बाद आयुष्मान कार्ड बन जाता है और इसके बाद इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है.
सरकार हर साल आपको इतना कवर देती और पूरा खर्च उठाती है. हाल ही में इस स्कीम में एक बड़ा बदलाव आने वाला है. कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि 70 साल के ऊपर सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है.
34 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्डः
इस समय़ इस स्कीम में 34 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. 30 जून 2024 को इस योजना का आँकड़ा आया था तब इसका आकड़ा 34.7 करोड़ से अधिक हो चुका था. इस अवधि तक एक लाख करोड़ रुपये मूल्य के 7.37 करोड़ बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती के लिए मंजूरी दी गई थी.
इस योजना के तहदत पात्र लाभार्थी देश भर में 29 हजार से ज्यादा लिस्टेड अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस हेल्थ सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं.
केंद्र सरकार ने लिया ये फैसलाः
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना में हुए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि अब 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्ग इस योजना में शामिल किए जाएंगे. इस फैसले का उद्देश्य 4.5 करोड परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभांवित करना है.
सरकार की ओर से कहा गया कि इस योजना के तहत पात्र अभ्यर्थियों को एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा. अगर वरिष्ठ नागरिक वर्तमान में किसी भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहदत कवर लिए है, तो उनके पास आयुष्मान भारत में स्विच करने का आप्शन होगा. इस बात की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने X पोस्ट के जरिए दी है.