केएल राहुल के घर आई नन्हीं परी, दिल्ली की पूरी टीम ने बेहद खास अंदाज में दी बधाई, देखें वीडियो

दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल कल अपनी टीम के लिए नहीं खेल रहे थे. उनकी गैरमौजूदगी की वजह काफी खास थी. दरअस्ल केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी ने एक बच्ची को जन्म दिया है. ये कपल कल अपने घर नन्हीं परी के आने का जश्न मना रहे थे.

राहुल के घर नन्हीं परी के आगमन की खबर से दिल्ली की जीत की खुशी दोगुनी हो गई. मैच के बाद दिल्ली की पूरी टीम ने बेहद खास अंदाज में राहुल और उनकी पत्नी को बधाई दी. दिल्ली के कोच हेमांग बदानी ने राहुल को बधाई देने के लिए पूरी टीम से क्रेडल द बेबी सेलिब्रेशन करने को कहा.

सभी खिलाड़ियों ने कोच का आदेश मानते हुए एक साथ सेलिबेशन शुरू किया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बेहद खास सेलिब्रेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि हमारा परिवार बढ़ा, हमारा परिवार जश्न मनाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

दिल्ली की इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए केएल राहुल ने लिखा कि दोस्तों ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. बहुत-बहुत धन्यवाद. याद रहे कि केएल राहुल की शादी मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी से हुई थी. अब उनके घर में बेटी का जन्म हुआ है.

पत्नी की डिलीवरी की वजह से राहुल कल का मैच नहीं खेल रहे थे. कल उनके गैर मौजूदगी में दिल्ली की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया था.

दिल्ली कैपिटल्स को अगला मुकाबला 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ विशाखापट्टनम में होगा. माना जा रहा है केएल राहुल इस मैच में खेल सकते हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रूपये में खरीदा था.

मात्र 0.12 सेकेंड में धोनी ने उड़ा दिया सूर्यकुमार यादव का स्टंप, सभी रह गए भौंचक्के, देखें वीडियो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *