बजाज ऑटो ने अपनी नई बाइक BAJAJ FREEDOM 125 CNG को लांच कर बाजार में तहलका मचा दिया है. ये बाइक विशेष रुप से उन लोगों के लिए एक सौगात की तरह है जो काफी लंबे समय से एक इको-फ्रेंडली और किफायती सवारी के तलाश में थे.
इस इको-फ्रेंडली बाइक की व्यापक पहुंच है. जिसे भारत के 88 शहरों में एक साथ लांच किया गया है. ये भारत के शहरों महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, हरियाणा और विदर्भ से चुने गए है. जहां पर इस बाइक की मांग की उम्मीद सबसे ज्यादा होने वाली है.
शानदार फीचर्स बनाएंगे और शानदारः
BAJAJ FREEDOM 125 CNG बाइक की एक्स-शोरुम कीमत 95 हजार रुपये रखी गई है. इस बाइक में दिए गए शानदार फीचर्स जैसे कि 125CC सिंगल सिलिंडर इंजन जो पेट्रोल और CNG दोनों पर ही चल सकता है. सीटे के नीचे 2 किलोग्राम का CNG सिलिंडर भी दिया गया है. जो इस गाड़ी को विशेष बनाते हैं. इसके साथ ही इसकी ईंधन क्षमता में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी समाहित किया गया है.
सुरक्षा के मानकों की बात की जाए तो इसे 11 सुरक्षा परीक्षणों को पास किया है इसके साथ ही इसे 7 आकर्षक रंगों में लांच किया गया है. इस बाइक की बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप दोनों ही माध्यमों में संभव है. जिससे ये सभी लोगों के लिए सुलभ हो जाती है. इस समय इसके बाजार में तीन वेरिएंट्स उपलब्ध है.
सेफ्टी का रखा गया है विशेष ध्यानः
पहला NGO4 डिस्क LED, NGO4 ड्रम LED और NGO4 ड्रम उपलब्ध हैं. जिनकी कीमतें क्रमशः 1 लाख 10 हजार रुपये, 1 लाख 5 हजार रुपये और 95 हजार रुपये रखी गई हैं. इतना ही नहीं कंपनी की ओर से इसे EMI पर खरीदने का भी विकल्प रखा गया. जिसे ग्राहक आसानी से घर ले जा सकते हैं. ये विकल्प ना केवल किफायती है बल्कि ग्राहकों को अधिक सहूलियत भी प्रदान करते हैं.
FREEDOM 125 CNG बाइक कम ईंधन खपत के साथ अच्छा माइलेज भी प्रदान करते है इसके साथ ही ये इको-फ्रेंडली भी है. इसकी कम ईंधन खपत और हाई कैपिसिटी इसे भारतीय बाजार में एक विशेष पहचान प्रदान करती है.