Bank Holiday: लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लें RBI की ये लिस्ट और जानें वजह

Bank Holiday: सितम्बर महीने में बैंक सबसे ज़्यादा दिन बंद रहने वाले हैं। देशभर में बैंकों की छुट्टी रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की लिस्ट के हिसाब से तय होती है। सितंबर महीने में कुल 15 दिन बैंकों में काम होगा। इसका मतलब है कि 15 दिन Bank Holiday रहेगा। इनमें नियमित रविवार के अवकाश के अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है. कुछ राज्यों में 14 सितम्बर से लेकर 18 सितंबर तक लगातार पाँच दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहेगी.

14 सितम्बर से लेकर 18 सितम्बर तक पाँच दिनों का अवकाश देश के सभी बैंकों में नहीं रहेगा. यह पाँच दिनों का अवकाश अलग अलग राज्यों में रहेगा. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध Bank Holiday लिस्ट दी गई है. जिसके मुताबिक़ कुछ राज्यों में पाँच दिन का बैंकों में अवकाश निर्धारित है.

सितंबर बैंक हॉलिडे लिस्ट 

  • 14 सितंबर(शनिवार) को देशभर में महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी।
  • 15 सितम्बर(रविवार) को देशभर में रविवार का नियमित अवकाश रहेगा।
  • 16 सितंबर(सोमवार) को बारवाफ़त के चलते अहमदाबाद, बेंगलुरु, एजवाल, देहरादून, चेन्नई, इम्फ़ाल, हैदराबाद और जम्मू में बैंकों में सरकारी छुट्टी रहेगी.
  • 17 सितम्बर(मंगलवार) को मिलादउननबी के मौक़े पर बैंकों में अवकाश घोषित किया गया है। गंगकोट व रायपुर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 सितंबर(बुधवार) को पंगलहबसोल के चलते गंगकोट में बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई बैंक हॉलिडे की लिस्ट अलगअलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और दूसरे आयोजनों के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट तैयार करता है. ये छुट्टियाँ अलगअलग राज्यों और शहरों में अलग होती हैं.

एटीएम और ऑनलाइन सर्विसेज़ रहती हैं चालू

देशभर में बैंक हॉलिडे रहने पर भी ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहती हैं. इसके अलावा एटीएम पर भी बैंक की सर्विस मिलती हैं. कैश विड्रॉल करना हो या फिर डिपाजिट एटीएम के ज़रिए आसानी से किया जा सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *