BCCI ने टीम इंडिया के लिए खोला खजाना, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर दिए 58 करोड़

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया पर पैसों की बरसात कर दी है. BCCI ने टीम इंडिया को 58 करोड़ रूपये की भारी भरकम राशि को बतौर ईनाम देने का एलान कर दिया है.

ये रकम खिलाड़ियों, कोचिंग, सहयोगी स्टाफ और अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति में बांटी जाएगी. बोर्ड ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि किसे कितनी ईनामी राशि दी जाएगी.

BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि लगातार 2 आईसीसी खिताब जीतना बेहद ही खास है. ये ईनाम टीम इंडिया की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का सम्मान है. बिन्नी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में जीत भारत के मजबूत क्र्रिकेट इको सिस्टम की बानगी है.

उन्होंने कहा कि साल 2025 में ये हमारा दूसरा आईसीसी खिताब है. पहले भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 विश्व कप जीता और फिर भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज की. इससे साबित होता है कि हमारा क्रिकेट इको सिस्टम कितना मजबूत है.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने उभरते क्रिकेटरों के लिए प्ररणास्त्रोत बनेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने फिर साबित कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट कौशल, मानसिक दृढ़ता और जीत की सामनसिकता की मजबूत नींव पर खड़ा है.

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा और टीम ने सभी मुकाबले जीते. लीग मैचों में बांग्लादेश को हराकर शुरू किया जीत का सिलसिला फाइनल में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ भी कायम रहा और भारत चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बन गया.

भारत ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले और बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को लीग मुकाबले में हराया. इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में फिर न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया.

Video : IPL से पहले धोनी ने दिखाया दम, उड़ाया हेलीकॉप्टर शॉट, वीडियो देख हैरान हुए फैंस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *