भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL की शुरूआत से पहले खेल से जुड़े एक अहम नियम को बदल दिया है. इसी नियम के तहत पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था. अब उस नियम को ही खत्म कर दिया गया है. हालांकि हार्दिक पांड्या पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा.
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के प्लेइंग कंडीशन में बदलाव करते हुए कहा है कि स्लो ओवर रेट के कारण अब कप्तानों पर बैन नहीं लगेगा. पहले स्लो ओवर रेट के कारध जुर्माना और बैन दोनों का प्रावधान था. अब ऐसी स्थिती में कप्तान को बैन की जगह डिमेरिट प्वाइंट दिए जाएंगे. केवल गंभीर मामलों में ही बैन लगाया जाएगा.
20 मार्च को आयोजित बैठक में बीसीसीआई ने आईपीएल खेल रही सभी 10 टीमों के कप्तानों और मैनेजर्स को इस नियम के बारे में जानकारी दी. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि स्लो ओवर रेट के कारण अब सीधे बैन नहीं लगेगा बल्कि कप्तान को डिमेरिट अंक दिए जाएंगे. इसमें अपराध की गंभीरता के हिसाब से प्वाइंट दिए जाएंगे. ये डिमेरिट प्वाइंट तीन साल तक लागू रहेंगे.
बीसीसीआई के मुताबिक लेवल एक के अपराध के लिए डिमेरिट प्वाइंट के साथ 25 से 75 प्रतिशत तक मैच फीस जुर्माना भी लगाया जाएगा. लेवल 2 अपराध में कप्तान को 4 डिमेरिट प्वाइंट दिए जाएंगे.
अगर कप्तान के पास 4 डिमेरिट प्वाइंट होते हैं तो मैच रेफरी उसपर 100 प्रतिशत जुर्माना या और अधिक डिमेरिट प्वाइंट्स लगा सकता है. इस प्वाइंटस की वजह से भविष्य में उस कप्तान पर बैन भी लगाया जा सकता है लेकिन ये तुरंत नहीं होगा.
बता दें कि हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट की वजह से पिछले सीजन में एक मैच का बैन लग गया था जिसकी वजह से वो इस सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में मुंबई टीम ने पहले मैच में पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है.
आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई की टीम पर तीन बार स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगा. लखनऊ सुपर जायंट्य के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का प्रतिबंध और 30 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया था. पिछले मैच में मुंबई प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पाई थी इसलिए इस सीजन के पहले मुकाबले में ये बैन लागू होगा.