IPL2025 नियमों में हुए बड़े बदलाव, अब वाइड और नो बॉल पर नहीं होगा विवाद! BCCI लाई नई तकनीक

IPL2025 : इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की शुरुआत होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. BCCI कोशिश कर रहा है कि इस IPL में आउट-नॉट आउट या अन्य फैसलों में गलती की कोई गुंजाइश ना रह जाए. जिसके लिए BCCI ने शॉर्ट गेंदों पर नो-बॉल या वाइड का फैसला लेने के लिए नया तरीका निकाला है.

अभी IPL में कोई गेंदबाज एक ओवर में 2 बाउंसर गेंद फेक सकता है. एक ही ओवर में तीसरी शॉर्ट गेंद फेकने पर उसे नो-बॉल करार दिया जाता है. आपको याद दिला दें कि IPL 2024 में खिलाड़ी की कमर की ऊंचाई को मापकर नो-गेंद का पता लगाने के लिए नई तकनीक इजात की थी. अब बोर्ड ने उसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ा दिया हैं.

नो बॉल और वाइड पर नहीं होगा विवाद :

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक सूत्र ने बताया, “जब बल्लेबाज क्रीज के अंदर खड़ा होगा., तब उसकी कमर की ऊंचाई , कंधों की ऊंचाई और सिर की ऊंचाई का माप लिया जाएगा. इसके बाद इस डाटा को सिस्टम में अपलोड किया जाएगा, जिसे हॉक-आई ऑपरेटर इस्तेमाल करते हैं. यह ऑपरेटर थर्ड अंपायर के साथ बैठता है.

इससे कमर तक की ऊंचाई वाली फुलटॉस गेंद, बाउंसर, नो बॉल और वाइड बॉल का पता चलता है. खिलाड़ियों से लिया गया डाटा, उन्हीं के मुताबिक बल्लेबाजी के समय फुलटॉस गेंदों और अन्य फैसलों में मददगार होगा.”

IPL 2025 के पहले मैच पर मंडराए हैं संकट के बादल :

आईपीएल 2025 का पहला मैच KKR और RCB के बीच कोलकाता में खेला जाना है. मगर कोलकाता में भारी बारिश और तूफान की संभावना के कारण 20-22 मार्च तक ऑरेंज एलर्ट जारी किया गया था. 22 मार्च को ही आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी होनी है, जिसमें श्रेया घोषाल से लेकर अरिजीत सिंह और दिशा पाटनी जैसे बड़े स्टार्स के परफॉर्म करने की अटकलें हैं. दुर्भाग्यवश बारिश की संभावना के कारण उद्घाटन समारोह और पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *