बीजेपी के पूर्व मिनिस्टर ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा इससे अच्छी तो मायावती..

यूपी के पीलीभीत से बीजेपी विधायक विवेक वर्मा के पिता और पूर्व में मंत्री रहे ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने भरे मंच से मायावती को सीएम योगी आदित्यनाथ से बढ़िया मुख्यमंत्री करार दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती की सरकार में कम से कम रिश्ववतखोरी तो नहीं होती थी, जो इस सरकार में चरम पर है.

करप्शन के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेराः

विधायक के पिता के द्वारा दिए गए बयान के बाद बीजेपी में खलबली मच गई. दरअसल बीते दिनों पीलीभीत की बीसलपुर मंडी में आवारा पशुओं, भ्रष्टाचार, गन्ना भुगतान सहित कई मांगों को लेकर बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके रामसरन वर्मा धरने पर बैठे थे. वो बीसलपुर सीट से मौजूदा विधायक विवेक वर्मा के पिता हैं.

उन्होंने धरने के दौरान मंच से अपने विधायक बेटे की तरफ देखते हुए कहा कि अभी तक जितने भी सीएम हुए हैं. उनमें योगी सबसे खराब है. इनसे अच्छी तो मायावती थी. कम से कम उनके टाइम में करप्शन तो नहीं था. आखिर में रामशरण वर्मा ने अधिकारियों को ज्ञापन दिया और धरना खत्म किया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सात सूत्रीय मांगो को लेकर मंडी परिसर में धरना दिया था.

मांगों का जल्द निस्तारण ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. हालांकि धरने से ज्यादा उनका बयान सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा है. विपक्षी इसको लेकर तंज कस रहे हैं.

गौरतलब है कि बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके रामशरण वर्मा बीसलपुर से कई बार विधायक चुने जा चुके हैं. अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए उन्होंने अपने बेटे विवेक वर्मा को दिलाकर यहां से विधायकी का चुनाव लड़ाया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *