8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.
बीजेपी की ओर से राज्यसभा उपचुनाव उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक राजस्थान से केंद्रीय मंत्री सरदार रवनीत सिंह बिट्टू, हरियाणा से किरण चौधरी, असम से मिशन रंजन दास व रामेश्वरम तेली, बिहार से मनन कुमार मिश्र, मध्यप्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता और त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
भाजपा उम्मीदवार किरण चौधरी दो माह पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थी और आज सुबह ही उन्होंने हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. वोटों के गणित की बात करें तो असम, मध्यप्रदेश महाराष्ट्र, राजस्थान, त्रिपुरा और ओडिशा में भाजपा काफी मजबूत स्थिती में है.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के उप-चुनाव हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/0TFtIv3t9c
— BJP (@BJP4India) August 20, 2024
माना जा रहा है कि यहां पर भाजपा आसानी से जीत दर्ज कर लेगी. बाकी बची सीटों पर विपक्ष से कांटे की टक्कर होती दिखाई दे रही है. इन चुनावों में क्रास वोटिंग की काफी संभावना बनी रहती है. अब किसी दल को इसका नुकसान और किसे फायदा होगा ये तो वोटिंग के बाद ही पता चल सकेगा.
राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का चयन करने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज अलग-अलग प्रदेशों के नेताओं के साथ मैराथन बैठकें की और शाम होते होते उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी गई. इन चुनावों में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है.