BSNL के 365 दिनों के सस्ते प्लान ने मचाई धूम, Jio और Airtel की टेंशन

bsnl

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने यूज़र्स के लिए सबसे सस्ते प्लान निकाले हैं। जिससे करोड़ों यूज़र्स खूब पसंद कर रहे हैं। बीएसएनएल के सस्ते प्लान को देखकर यूज़र्स आकर्षित हो रहे हैं। जिससे निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है। बीएसएनएल ने साल भर के लिए सबसे सस्ता प्लान निकाला है। जिसका लाभ यूज़र्स को मिल रहा है। निजी कंपनियों की तुलना में यह बेहद किफ़ायती रिचार्ज प्लान है।

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल लगातार अपने मोबाइल यूज़र्स के लिए नएनए प्लांस लेकर आ रही है। बीएसएनएल के सस्ते रिचार्ज प्लान्स ने जियो, एयरटेल और वीआई कंपनियों की हार्ट बीट बढ़ा दी है। बीएसएनएल अब एक नए प्लान को लेकर आया है जिसे यूज़र्स की सराहना मिल रही है। इस रिचार्ज प्लान से पूरे साल के महँगे रिचार्ज से निजात मिल पाएगी।

बीएसएनएल के सस्ते प्लान

बीएसएनएल ने हाल ही में 411 रुपये और 1515 रुपये के दो प्लान पेश किए हैं. 411 रुपये के प्लान में यूज़र्स को 90 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। जबकि 1515 रुपये के प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिल रही है।

365 दिनों का सस्ता प्लान

बीएसएनएल के पास 365 दिनों का सस्ता प्लान 1198 रुपये का मौजूद है। अगर आप सबसे कम क़ीमत में पूरे साल के लिए सिम को ऐक्टिव रखना चाहते हैं तो यह रिचार्ज प्लान सबसे बेस्ट ऑप्शन बन जाता है।

निजी कंपनियों जियो, एयरटेल और वीआई के पास इतना सस्ता कोई भी प्लान मौजूद नहीं है। इस प्लान के बेनिफिट की बात करें तो इसमें कॉलिंग के साथ डेटा का फ़ायदा भी मिलता है।इसमें आपको हर एक महीने के लिए 3GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स मिलते हैं, जो सभी नेटवर्क के लिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *