भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के एक कदम से JIO, VI, AIRTEL की नींदें उड़ गई हैं. अब उन्हें डर सताने लगा है कि कहीं उनके ग्राहक बीएसएनएल की तरफ ना आकर्षित हो जाएं. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द ही 5G सेवा की शुरूआत करने जा रहा है, इसके लिए टेस्टिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है.
माना जा रहा है कि साल 2025 में BSNL 5G सेवा शुरू कर देगा. फिलहाल कंपनी का लक्ष्य इस साल के अंत तक अपनी एक लाख से अधिक साइटों पर 4G सेवा शुरू करने का है. BSNL के 5G नेटवर्क की टेस्टिंग सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के साथ मिलकर की जा रही है.
इसी कंपनी ने BSNL को 4G नेटवर्क कोर भी उपलब्ध करवाया था. अब इसका इस्तेमाल 5G के लिए भी किया जा सकता है. 4G नेटवर्क के लिए BSNL को जल्द ही केंद्र सरकार से 6000 करोड़ का अतिरिक्त फंड भी मिल सकता है.
कंपनी ने 4G नेटवर्क से जुड़े इक्विपमेंट खरीदने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सरकारी टेलीकॉम इक्विपमेंट मेकर ITI को ऑर्डर दे दिया है. BSNL ने हाल ही में बीएसएनएल लाइव टीवी एप भी लॉन्च किया है. ये एप एंड्राइड टीवी के लिए उपलब्ध है. इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
बता दें कि बीएसएनएल की सर्विस देश के दूर दराज इलाकों में भी पाई जाती है. एक समय था जब टेलीकॉम की दुनिया में इस कंपनी की बादशाहत थी. हालांलकि प्राइवेट कंपनियों खासकर जियो के मार्केट में आने के बाद इसकी हालत पतली हो गई थी. अब एक बार फिर ये कंपनी दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है.