Budget 2025: देश की वित्तमंत्री 1 फरवरी 2025 को भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का पहला पूर्ण बजट कब और किसने पेश किया था. 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.इस बजट में मध्यमवर्गी परिवारों और टैक्सपेयर्स को बड़ी उम्मीदें हैं. आइए जानते जानते हैं बजट से जुड़े कुछ ऐतिहासिक और दिलचस्प बातें.
भारत में कब पेश हुआ पहला बजट :
देश में साल 1857 की क्रांति को देशभर में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बगावत करने के लिए जाना जाता हैं. लेकिन इस क्रांति का एक किस्सा बजट से भी जुड़ा है. दरअसल ब्रिटिश हुकूमत को 1857 में क्रांतिकारियों द्वारा की गई की बगावत को दबाने के लिए बड़े पैमाने पर धन-बल का उपयोग करना पड़ा था.
जिसका असर सीधा सरकारी खजाने पर पड़ा था. जिसके बाद ब्रिटिश हुकूमत ने जनता की नाराजगी कम करने और अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए भारत का अलग से बजट पेश करने का निर्णय किया. इसके लिए एक बड़े अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन को बुलाया गया था. 1857 विद्रोह के बाद भारत की शासन प्रणाली में कई बदलाव हुए. ब्रिटिश क्राउन ने भारतीय प्रशासन की जिम्मेदारी ईस्ट इंडिया कंपनी से खुद ले ली.
इसके बाद भारत का प्रशासन पूरी तरह से ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के अधीन हो गया. उन्होंने 7 अप्रैल 1860 को पहली बार भारत का बजट पेश करवाया और ये बजट पहले फाइनेंस मेंबर जेम्स विल्सन ने किया.
आजाद भारत का पहला बजट :
देश की आजादी के बाद 26 नवंबर 1947 को स्वतंत्र भारत के पहले वित्तमंत्री आर.के. शणमुखम चेट्टी ने पहला बजट पेश किया था. इस बजट में देश की आर्थिक योजनाओं और खर्चों का खाका तैयार किया गया था.
Budget 2025 बजट से जुड़े अन्य तथ्य :
- 1991 में यशवंत सिन्हा और मनमोहन सिंह ने मिलकर काम किया. यशवंत सिन्हा ने मार्च में अंतरिम बजट पेश किया और मनमोहन सिंह ने जुलाई में पूर्ण बजट पेश किया. ये पहली बार था जब दो दलों के वित्त मंत्रियों ने एक ही वर्ष में बजट पेश किया.
- सबसे बड़ा बजट भाषण निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 में 2 घंटे 42 मिनट का दिया था.
- 1965 में टी.टी. कृष्णमाचारी वित्त मंत्री जिन्होंने पहली बार अघोषित या काले धन के स्वैच्छिक घोषणा की योजना शुरू की थी.
- मोरारजी देसाई ने 29 फरवरी को 1964 और 1968 को अपने जन्मदिन पर बजट पेश किया था.
- मनमोहन सिंह ने 1994-95 में पहली बार सेवा कर बजट में पेश किया था.
यह भी पढ़ें :https://akhbaartimes.in/success-story-ritesh-aggarwal-owner-rs-8000-crore/