बुलडोजर एक्शन पर अखिलेश और योगी आमने-सामने, कहा 27 में बुलडोजर का रुख गोरखपुर..

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन पर राजनीति गर्माने लगी है. बुलडोजर एक्शन पर दोनों तरफ से क्रिया प्रतिक्रिया चालू हो गई है. दरअसल, सुप्रीमकोर्ट में पिछले दिनों बुलडोजर कार्रवाई पर बड़ी सुनवाई हुई. इस मामले में सुप्रीमकोर्ट की ओर से राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए जाने की बात कही गई है. अब इस मामले पर यूपी का राजनीतिक पारा हाई हो गया है.

इस पर अखिलेश यादव का बयान आया और कहा कि 2027 में बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरह मोड़ा जाएगा. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत होनी चाहिए.

बुलडोडर एक्शन पर अखिलेश और योगी आमने-सामनेः

अब अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता है. यूपी चुनाव 2027 को लेकर अखिलेश ने कहा जनता बुलडोजर का स्टीयरिंग ही बदल देगी.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि यूपी सरकार ने जानबूझकर बुलडोजर चलवाए हैं. बुलडोजर एक्शन असंवैधानिक है. इस दौरान उन्होंने सुप्रीमकोर्ट की सुनवाई का हवाला देते हुए कहा कि क्या असंवैधानिक बुलडोजर एक्शन के लिए ये सरकार माफी मांगेगी.

यूपी सरकार के बुलडोडर एक्शन पर अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी लोकसभा चुनाव के बाद सो नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही सीएम अधिकारियों को सोने नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले किसी और को माफिया कहा जाता था. उन्होंने सरकार पर हम.ला बोलते हुए कहा कि संविधान के अधिकार छीने जा रहे हैं. यूपी में महिला अपराध चरम पर है. उन्होंने सवाल किया की बीजेपी का नाम ही क्यों नहीं बदल देते हैं? सीएम ने बुलडोजर को नाइंसाफी का प्रतीक बताया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *