आज के समय में देश में ऐसे कई सारे लोग है जिनको एक टाइम को खाना नही मिलता है. इस लिए सरकार इन लोगों के लिए राशन कार्ड की मदद से कम कीमत में राशन देती है. इस योजना के तहत सभी राज्यों के लोगों के लिए कम कीमत में राशन दिया जाता है. बता दें कि योजना के तहत लोगों को गेहूं, चावल के साथ-साथ जरुरत की अन्य समान भी दी जाती है.
राशन कार्ड की पात्रता और नए नियम :
हाल ही में सरकार ने राशन वाले लोगों के लिए ए बड़ा बदलाव किया है. दरअसल राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए अब सरकार ने पात्रता मानदंड तय किया है. इसके तहत अब से केवल उन्ही लोगों को राशन कार्ड की सुविधा मिलेगी जो लोग सरकार द्वारा जारी किए गए मानदंडो को पूरा करता है. बता दें कि इन मानदंड़ों के अनुसार सरकार ने कुछ नए नियमों को लागू कर दिया है.
बिना राशन कार्ड के मिलेगा राशन :
अब बिल्कु सही पड़ रहे है अब से आप बिना राशन कार्ड के ही राशन ले सकते है. दरअसल सरकार ने हाल ही में राशन लेने के लिए मेरा राशन 2.0 aap जारी किया है. इस AAP की मदद से राशन कार्ड धारक बिना की झंझट के आराम से अपना राशन ले सकते हैं.
कैसे काम करता है Mera Ration 2.0 APP :
आप इस राशन लेने वाले AAP को गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते है. जिसके बाद इस AAP को काफी आसानी से चला सकते है. इस AAP का उपयोग करने के लिए आपको इसमें पहले अपना राशन कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा. जिसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर पर एक OTP जाएगी. OTP को सही से देखकर AAP में दर्ज करना होगा. जिसके बाद आपका डिजिटल राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा.
क्या है Mera Ration 2.0 aap का फायदे ?
इस aap की मदद से आप बिना राशन कार्ड के ही राशन ले सकते हैं.
आधार नंबर और OTP के जरिए आप सुरक्षित लॉगिन करते हैं.
राशन कार्ड गुम होने की चिंता भी खत्म हो जाएगी.
सरकार का उद्देश्य :
इस राशन AAP को लांच करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को डिजिटल दुनिया में प्रवेश करना है. इसी के साथ ही उपभोक्ताओं की सुविधाओं को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही में राशन गल्ला पर भीड़ को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है. जिससे धोखाधड़ी भी हद तक कम की जा सकती हैं.
ये भी पढ़े : http://akhbaartimes.in/rupee-note-become-millionaire/