चहल और धनश्री लुक बदल चेहरा छिपाकर पहुंचे कोर्ट, आज होना है तलाक पर फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच चल रहे तलाक के केस पर आज फैसला हो सकता है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को ये आदेश दिया था कि चहल और धनश्री की तलाक अर्जी पर 20 मार्च तक फैसला ले लिया जाए.

आज चहल और धनश्री दोनों ही हाईकोर्ट पहुंचे मगर दोनों का लुक बदला हुआ था. युजवेंद्र चहल ने काली पोशाक में थे और उनका चेहरा मास्क से ढका हुआ था, वो सिर को हुडी से ढके हुए थे. उन्होंने बड़ा सा चश्मा भी लगा रखा था.

धनश्री वर्मा ब्लू जींस और व्हाइट टॉप पहने हुए थी. चेहरे पर उन्होंने काला मास्क और काले रंग का चश्मा भी लगा रखा था. चहल और धनश्री ने इस दौरान मीडिया से काई बातचीत नहीं की और दोनों ही वकीलों के साथ कोर्टरूम के अंदर चले गए.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को मुंबई की फैमिली कोर्ट को ये आदेश दिया था कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर 20 मार्च तक फैसला लें क्योंकि आईपीएल के चलते चहल 21 मार्च के बाद उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.

दरअस्ल धनश्री वर्मा की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने की मांग की थी जिससे जल्द से जल्द तलाक पर फैसला हो सके. हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक के लिए 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड दिया जाता है.

धनश्री और चहल पिछले ढाई सालों से अलग-अलग रह रहे हैं इसी को देखते हुए हाईकोर्ट ने ये आदेश दिया है. इसी के साथ ये जानकारी भी सामने आई है कि युजवेंद्र चहल अपनी तलाकशुदा पत्नी को गुजारा भत्ते के रूप में 4.75 करोड़ रूपये की धनराशि देंगे.

इसमें से चहल पहले ही धनश्री को 2.37 करोड़ रूपये दे चुके हैं. अब बची हुई रकम तलाक के समय देनी होगी. इससे पहले अफवाह उड़ी थी कि चहल धनश्री को 60 करोड़ रूपये दे रहे हैं लेकिन बाद में धनश्री के परिवार वालों ने इसे गलत बताया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *