धनश्री वर्मा को 60 करोड़ नहीं बल्कि अब इतनी राशि देंगे युजवेंद्र चहल, सामने आई जानकारी

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. दोनों ने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाल रखी है और मामला अदालत में है.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को मुंबई की फैमिली कोर्ट को ये आदेश दिया है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर 20 मार्च तक फैसला लें. दरअस्ल धनश्री वर्मा की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने की मांग की थी जिससे जल्द से जल्द तलाक पर फैसला हो सके.

हिंदु विवाह अधिनियम के तहत तलाक के लिए 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड दिया जाता है. धनश्री और चहल पिछले ढाई सालों से अलग-अलग रह रहे हैं इसी को देखते हुए हाईकोर्ट ने ये आदेश दिया है.

इसी के साथ ये जानकारी भी सामने आई है कि युजवेंद्र चहल अपनी तलाकशुदा पत्नी को गुजारा भत्ते के रूप में 4.75 करोड़ रूपये की धनराशि देंगे. इसमें से चहल पहले ही धनश्री को 2.37 करोड़ रूपये दे चुके हैं. अब बची हुई रकम तलाक के समय देनी होगी.

इससे पहले अफवाह उड़ी थी कि चहल धनश्री को 60 करोड़ रूपये दे रहे हैं लेकिन बाद में धनश्री के परिवार वालों ने इसे गलत बताया. बता दें कि युजवेंद्र चहल लेग स्पिनर हैं जबकि धनश्री वर्मा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.

दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी लेकिन जून 2022 के बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. इसके बाद दोनों ने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *