चहल ने धनश्री को दी जितनी एलिमनी राशि उतना सिर्फ 4 IPL मैच से ही कमा लेंगे, जानें कितनी है नेटवर्थ?

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है. दोनों अब हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रूपये की एलिमनी राशि दी है. चहल और धनश्री के बीच कोविड के समय लगे लॉकडाउन के दौरान प्यार हुआ था.

धनश्री वर्मा ऑनलाइल डांस सिखा रही थी और चहल उनसे डांस की क्लास लेते-लेते उनके प्यार में पड़ गए. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी लेकिन जून 2022 के बाद से दोनों एक दूसरे से अलग-अलग रह रहे थे. 20 मार्च 2025 को कोर्ट से दोनों का तलाक हो गया.

युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रूपये में खरीदा है. अगर युजवेंद्र चहल आईपीएल के इस सीजन में द14 मैच खेलते हैं तो प्रति मैच उन्हें 1.28 करोड़ रूपये मिलेंगे. इसके अलावा आईपीएल मैच के लिए 7.5 लाख रूपये प्रति मैच फीस भी मिलती है.

ऐसे में चहल मात्र 4 मैच खेलकर ही 4.80 करोड़ रूपये की रकम को कमा लेंगे. जबकि धनश्री को उन्होंने 4.75 करोड़ ही दिए हैं. युजवेंद्र चहल के नेटवर्थ की बात की जाए तो उनकी नेटवर्थ तकरीबन 45 करोड़ रूपये है. उनकी सबसे ज्यादा कमाई आईपीएल से ही होती है.

दरअस्ल बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को मुंबई की फैमिली कोर्ट को ये आदेश दिया था कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर 20 मार्च तक फैसला लें क्योंकि आईपीएल के चलते चहल 21 मार्च के बाद उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.

धनश्री वर्मा की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने की मांग की थी जिससे जल्द से जल्द तलाक पर फैसला हो सके. हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक के लिए 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड दिया जाता है.

धनश्री और चहल पिछले ढाई सालों से अलग-अलग रह रहे हैं इसी को देखते हुए हाईकोर्ट ने ये आदेश दिया था. इसके बाद फैमिली कोर्ट ने 20 मार्च को दोनों के बीच तलाक का फैसला सुना दिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *