Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विल यंग का करिश्मा, बनाया ये शानदार रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025 के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने आई। कराची में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ विल यंग ने अपनी बल्लेबाज़ी से कमाल कर दिखाया। डिवॉन कॉनवे के साथ पारी की शुरुआत करने वाली विल यंग सधी हुई पारी खेलते हुए 107 रनों की पारी खेली। कॉनवे कुछ ख़ास नहीं कर पाए और सिर्फ़ 10 रनों पर आउट हो गए।

 इसके बाद आए केन विलियमसन भी एक रन बनाकर आउट हो गए। डेरिल मिशेल से भी विल यंग को साथ नहीं मिला। वह भी 10 रैन बना सके। इसके बाद विल यंग और टॉम लाथम के बीच साझेदारी हुई। लाथम शतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे।

टॉस पाकिस्तान टीम ने जीत और पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। जिसके बाद बल्लेबाज़ी के लिये उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन विल यंग और टॉम लाथम की शतकीय पारी और ग्लेन फ़िलिप्स की 61 रनों की पारी की बदौलत टीम 320 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

स्पेशल क्लब में शामिल हुए विल यंग

विलयंग ने 107 गेंदों पर अपना सैकड़ा जड़ा, जो उनका चौथा वनडे शतक है। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से सैकड़ा पूरा किया। 32 वर्षीय विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले 5वें कीवी बल्लेबाज़ हैं। उनसे पहले नाथने एस्टल, क्रिस केर्न्स और केन विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने का कारनामा किया था।

विल यंग दुनिया के 9वें ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में सेंचुरी जड़ने का कीर्तिमान रचा। इससे पहले एलिस्टेयर कैंपबेल, सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, असेला गुणरत्ने, मोहम्मद कैफ़, उपुल थरंगा, शिखर धवन और तमीम इक़बाल ने ये कमाल किया था। अब इस स्पेशल क्लब में विल यंग का नाम भी शामिल हो गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *