चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को भारी नुकसान, 740 करोड़ रुपये का हुआ घाटा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में हुआ। क़रीब तीन दशक के बाद आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में कराया गया। पाकिस्तान को इस इवेंट से अच्छी ख़ासी कमाई की उम्मीद थी लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट है। कमाई तो दूर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम भी रिकवर नहीं हो पाई। बोर्ड को भारी नुकसान हुआ है।

ख़राब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान टीम का सफ़र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में महज़ 4 दिनों में ही समाप्त हो गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हुए नुक़सान की अहम वजह ये भी रही। भारत ने पाकिस्तान में टीम इंडिया के जाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के तहत की। भारत के सभी मैच दुबई में हुए। भारत ने अंतिम चार में जगह बनाने के साथ-साथ फाइनल का सफ़र तय किया। जिस कारण एक सेमीफ़ाइनल और फाइनल भी पाकिस्तान से बाहर हो गया।

पाकिस्तान को हुआ 740 करोड़ रुपये का नुकसान

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान ने 58 मिलियन डॉलर रुपये स्टेडियमों को तैयार करने में लगाए। यह पैसा कुल बजट के आधे से ज़्यादा है। इसके अलावा 40 मिलियन डॉलर रुपये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आयोजन में लगा दिए। लेकिन इसके बदले में पाकिस्तान को सिर्फ़ और सिर्फ़ 6 मिलियन डॉलर हाथ लगे। टिकट, स्पॉन्सरशिप और होस्टिंग नेशना के रूप में पाकिस्तान की कमाई सिर्फ़ 6 मिलियन डॉलर ही हो पाई। यानि पाकिस्तान को 85 मिलियन डॉलर का भारी नुकसान हो गया।

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम घर पर सिर्फ़ एक मैच खेल पाई थी। जोकि टूर्नामेंट का पहला मैच था। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में हुए मैच से इवेंट की शुरुआत हुई थी। जिसके पाक टीम को हार मिली थी। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरा मैच दुबई में भारत के साथ खेला। इसमें भी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम के अंतिम चार में पहुँचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया था। पाकिस्तान को लीग स्टेज का आख़िरी मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ रावलपिंडी में खेलना था। लेकिन ख़राब मौसम के चलते बागौर टॉस हुए ही मैच रद्द हो गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *