चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान (पाक टीम) की हुई बुरी तरह से फजीहत उसके लिए काल बन गई है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (पाक टीम) के फैंस, पूर्व क्रिकेटर टीम के खिलाफ आग उगल रहे हैं. अब पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने पहले दौर से ही बाहर होने वाली पाकिस्तान की पुरूष टीम को जमकर लताड़ लगाई है.
उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर दुनिया के महानतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को टीम का अगर कप्तान बना दिया जाए तो भी पाकिस्तान की किस्मत बदलने वाली हैं. बल्कि उस समय भी उनको हार का सामना करना पड़ेगा.पाकिस्तान की टीम को अपने दो मैच में पहले कीवी टीम और इसके बाद भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद ही वो पहले चरण से ही बाहर हो गई थी. इसके बाद बांग्लादेश के साथ होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इसी के साथ पाक टीम का चैंपियंस ट्राफी में सफर समाप्त हो गया था.
कहा अगर महेंद्र सिंह धोनी को बना दो कप्तान, फिर भी नहीं बदलेगी किस्मतः
सना ने गेम ऑन है, कार्यक्रम के दौरान कहा- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं, उसे देखते हुए अगर आप महेंद्र सिंह धोनी या पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान रहे यूनिस खान को भी कमान सौंप दी जाए तब भी पाक टीम की किस्मत नहीं बदलने वाली है. क्योंकि टीम का चयन खेल की परिस्थितियों को देखकर नहीं किया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था लेकिन मेजबान लीग चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. लगातार हार से पाक क्रिकेटरों ने टीम के बहुत आलोचना की थी. इस दौरान क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों ने टीम के कप्तान से लेकर मध्यक्रम को जमकर लताड़ लगाई थी. चैंपियंस ट्राफी का खिताब इस बार भारतीय टीम ने जीता है. फाइनल मैच को दुबई में आयोजित किया गया था.