ऐसे चुनें बेस्ट डिस्प्ले फोन, फिल्म और वीडियो देखने का मजा हो जाएगा डबल

किसी भी स्मार्टफोन के लिए डिस्प्ले सबसे जरुरी पार्ट होता है अगर आपके स्मार्टफोन में एक अच्छी डिस्प्ले नहीं है तो सब बेकार है फिर चाहे आपके फोन का कैमरा कितना भी अच्छा क्यों ना हो. अगर आपके स्मार्टफोन में एक अच्छी डिस्प्ले नहीं है तो, आपको उसमें अच्छे रंग देखने को नहीं मिलेंगे.ऐसे में आपकी फोटो और वीडियो अच्छी नहीं दिखेगी. वही अगर आप अपने फोन पर फिल्म या ओटीटी कंटेट देखते है तो उसके लिए भी एक अच्छा डिस्प्ले जरुरी हो जाती है.

क्या है IPS डिस्प्ले

इसका फुल फॉर्म – इन-प्लेन स्विचिंग डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले एमोलेड के मुकाबले में काफी सस्ता होता है। ऐसे में बजट स्मार्टफोन में IPS डिस्प्ले दिया जाता है, जबकि फायदा यह है कि इस डिस्प्ले को किसी भी एंगल पर देखा जा सकता है। इस दौरान कलर्स खराब नहीं होते हैं। इसमें बाहरी लाइटिंग के दौरान भी देखने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

OLED डिस्प्ले

इसका फुल फॉर्म है – ऑर्गेनिक लाइट इमिटिंग डायोड
इस डिस्प्ले का इस्तेमाल मिड-रेंज के स्मार्टफोन में किया जाता है, क्योंकि इसमें एमोलेड की तरह परफेक्ट ब्लैक कलर मिलता है। साथ ही हाई कंट्रास्ट रेश्यो के साथ लंबी बैटरी लाइफ मिलती है, जबकि कीमत एमोलेड के मुकाबले में कम होती है।

एमोलेड डिस्प्ले

यह सैमसंग की डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है। मौजूदा वक्त में एमोलेड, सुपर एमोलेड जैसे डिस्प्ले मौजूदा है। एमोलेड का फुल फॉर्म होता है – एक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट इमिटिंग डायोड. इसे मौजूदा वक्त की बेहतर फोन डिस्प्ले माना जाता है। लेकिन यह डिस्प्ले IPS, LCD डिस्प्ले के मुकाबले महंगी होती है।

क्या है फायदा?

  • इसमें गहरे ब्लैक कलर और हाई कंट्रास्ट रेश्यो मिलता है। इससे शानदार पिक्चर क्वॉलिटी मिलती है।
  • इस डिस्प्ले में लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। इसके कलर्स काफी शानदार होते हैं। हालांकि ज्यादा ब्राइटनेस में फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है। इसमें तेज रिफ्रेश रेट मिलता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *