CM Yuva Udyami Scheme: यूपी के नौजवानों बिजनेस के लिए हो जाईये तैयार, योगी सरकार दे रही इंट्रेस्ट फ्री लोन

CM Yuva Udyami Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को ज्यादा से ज्यादा विकसित  करने की तैयारी में लगी हुई है. इसी के चलते हाल ही में योगी सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना का ऐलान कर दिया दिया है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास (CM Yuva Udyami Scheme) अभियान है. योगी सरकार इस योजना के माध्यम से सभी युवाओं को 5 लाख रुपये तक का लोन दें रही है जिससे वह अपना एक नया काम शुरु कर सकते है.

सरकार ये  लोन बिना किसी अतिरिक्त ब्याज के दे रही है. इस लोन को चुकाने के लिए युवाओं को 4 साल का समय भी दिया गया है. इसी के साथ ही सरकार का यह भी कहना है कि अगर युवा इस लोन को 4 साल के अंदर ही चुका देते है तो उनकों 10% की छूट भी दी जाएगी. सरकार ने इस योजना का शुभाम्भ 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मौके पर किया था. इसके अलावा सरकार ने यह कहा है कि इस योजना से हर साल लगभग 1 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा.

अगर आप भी इस लोन को लेना चाहते है तो आप 21 से 40 साल वर्ग के सभी युवा MSME विभाग की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर इसका आवेदन कर सकते है. इसी के साथ सरकार का यह भी कहना है कि जब युवा अपना लोन चुका देगा तो उसके बाद वह 7.5 लाख रुपये का लोन फिर से ले सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के लिए सरकार ने 225 करोड़ रुपये का बजट तय किया है.

बजट में इन बेहतरीन योजनाओं की भी है व्यवस्था :

  • बजट में प्रधानमंत्री मित्र योजना के अंतर्गत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए भी सरकार ने 3 सौ करोड़ रुपये का बजट पास किया है.
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने वस्त्र गारमेंट नीति-2022 को आगे शुरु रखने के लिए भी 150 करोड़ रुपये का बजट पास किया है.
  • 400 करोड़ रुपये का प्रविधान अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम विधुत फ्लैट रेट योजना के लिए किया गया है.
  • पंडित दीनदयाल उपाध्य खादी विपणन विकास सहाया योजना को आगे चलाने के लिए 32 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.
  • 11.50 करोड़ रुपये का प्रवधान उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड को चलाने के लिए किया गया है.
  • 15 करोड़ रुपये अटल भूजल योजना के लिए प्रस्तावित किए गए है.
  • 11 सौ करोड़ रुपये मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत प्रस्तावित किए गए है.
  • इस के साथ ही 75 करोड़ रुपये चैकडेल के निर्माण के लिए और शासकीय भवनों पर रुफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना से लिए 25 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है.
  • सरकार ने 90 करोड़ रुपये का बजट वर्षा जल संचयन के साथ भूजल संवर्द्दन के लिए पास किए गए है जिसमें सरकार ने तलाबों के जीर्णोध्दार-निर्माण को शामिल किया है.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/anil-kumble-said-virat-trying-too-hard-to-score/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *