मथीशा पथिरानाः चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई के ही एक खिलाड़ी अपना क्रिकेटिंग फॉदर बताया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम के दिग्गज गेंदबाज मथीशा पथिराना है. मथीशा ने आईपीएल 2022 में क्रिकेट में डेब्यू किया था. वे इस दौरान टीम में एडम मिल्ने की जगह पर टीम में शामिल किए गए थे, इसके बाद से ही वो सीएसके के लिए लगातार खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
मथीशा पथिराना उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया गया था. सीएसके द्वारा जारी की गई एक डॉक्यूमेंट्री में, पथिराना की मां ने साल 2008 में आईपीएल की शुरूरआत के बाद सीएसके के दिग्गज धोनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, धोनी के बारे में कोई शब्द नहीं है. वास्तव में भगवान की तरह! मथीशा, जिस तरह से वो अपने पिता का सम्मान करता है, उसी तरह वो धोनी का सम्मान करता है.
मथीशा पथिराना ने बताया अपना क्रिकेटिंग पिताः
ये कोई अतिश्योक्ति नहीं है. पथिराना परिवार के लिए धोनी पिता की तरह है. साल 2022 में जब वे सीएसके का हिस्सा बने तब तक उन्हें अपने देश में भी ज्यादा लोग नहीं जानते थे. लेकिन अब वो नाम और पैसा दोनों ही कमा चुके हैं.
बकौल पथिराना, धोनी मेरे पिता की तरह हैं, क्योंकि जब मैं CSK में होता हूं तो वे मुझे समर्थन, मार्गदर्शन और सलाह देते हैं. ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा मेरे पिता ने मेरे घर में किया था. इसलिए मैं धोनी को क्रिकेट का पिता मानता हूं. पथिराना ने वो समय भी याद किया जब वो पहली बार धोनी से मिले थे और धोनी ने उनकी ओर पीछे मुड़कर पूथा था, हाय, माली! आप कैसे हैं, बता दें माली शब्द पथिराना के क्रिकेट उपमान यानी बेबी मलिंगा से आया है, क्योंकि उनका अपना गेंदबाजी एक्शन श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा जैसा ही है.