रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए, सीएसके की टीम ने आसानी से इस स्कोर को चेज कर लिया.
चेन्नई की ओर से महेंद्र सिंह धोनी भी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे लेकिन उन्होंने मात्र 2 गेंदें ही खेली और कोई रन नहीं बनाया, धोनी के क्रीज पर रहते ही सीएसके ने मुंबई पर आसान जीत दर्ज कर ली. टीम की जीत के बाद धोनी काफी खुश नजर आ रहे थे.
मैच समाप्त होने के बाद धोनी ने मुंबई के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने वहां मौजूद सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मैच जीतने के बाद दीपक चाहर जैसे ही धोनी के पास पहुंचे तो धोनी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में चाहर को बल्ले से मार दिया.
Bat treatment for Deepak 😝😂 some fun moment btw Deepak and Dhoni there hod is something different ❤️😍
#CSKvMI #Dhoni #MSDhoni pic.twitter.com/YsX3ergbHu
— Bagad Billa (@maitweethoon) March 23, 2025
इस दौरान वहां मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगे और माहौल काफी खुशनुमा हो गया. धोनी और चाहर की बॉन्डिंग देखकर सभी लोग हंस रहे थे. अब इस मजेदार पर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. मुंबई और चेन्नई दोनों टीमों के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
धोनी और चाहर की आपसी बॉन्डिंग काफी अच्छी है और दोनों अक्सर हंसी मजाक करते हुए नजर आ ही जाते हैं. बता दें कि कल के मैच में दीपक चाहर ने बल्ले और गेंद दोनों से ही उम्दा प्रदर्शन किया.
पहले बल्लेबाजी के दौरान चाहर ने मात्र 15 गेंदों पर 28 रन बनाए और अपनी टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. इसके बाद बॉलिंग में भी उन्होंने कमाल किया और हपले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाई. उन्होंने चेन्नई के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को पहले ही ओवर में आउट कर दिया.