CSK vs MI: IPL 2025 का तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और थाला की चेन्नई के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. जहां एक तरह मुंबई प्वाइंट टेबल के अंतिम पायदान पर थी. वही चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारने के बाद पांचवें स्थान पर रहना पड़ा था.
चेन्नई में जहां एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना जैसे स्टार खिलाड़ी हैं तो मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, रीस टॉपले, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं.
CSK vs MI आखिरी बार आमना- सामना :
IPL 2024 सीजन में आखिरी बार MI और CSK का मुकाबला 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था. जिसमें CSK ने MI को करारी शिकस्त दी थी. और हार्दिक का कप्तानी वाली MI को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK के टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाया था. CSK के युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 40 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए थे.
शिवम दुबे ने 38 गेंदों पर 66 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी ने 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर अच्छा फिनिश किया. मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इसके अलावा गेराल्ड कोए्टजी और श्रेयस गोपाल को 1-1 कामयाबी मिली.
CSK vs MI मुकाबला कहां खेला जाएगा?
आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर होगी और यह मैच चेन्नई से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
CSK vs MI मैच कब खेला जाएगा?
आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला रविवार, 23 मार्च 2025 को खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से मैदान पर उतरेंगी.