CSK vs RCB : नवें नंबर पर खेलने उतरे धोनी तो भड़के पूर्व क्रिकेटर, CSK की रणनीति पर भी उठाए सवाल

शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के हाथों मिली हार के बाद सबसे ज्यादा सवाल महेंद्र सिंह धोनी के देर से उतरने पर उठाए जा रहे हैं. कल के मैच में धोनी नवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनकी तेज पारी के बावजूद सीएसके को हार का सामना करना पड़ा.

इसी बात को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति पर सवाल उठा दिए हैं. धोनी के देर से उतरने को लेकर उनके फैंस भी काफी नाराज हैं और अब उन्हें रिटायरमेंट की सलाह दी जा रही है.

मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी इस मुद्दे पर खुलकर बोलते नजर आए. उन्होंने धोनी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जल्दी आ गए, जब वो आए तब 16वां ओवर था, वो आमतौर पर 19-20 ओवर में आते हैं तो जल्दी आ गए ना. वो आमतौर पर आखिरी ओवरों में बैटिंग करते हैं. या तो वो जल्दी आ गए या फिर उनके बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए.

पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सीएसके की हार के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं कभी धोनी का नवें नंबर पर बैटिंग करने का सपोर्ट नहीं करूंगा. ये टीम के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में सीउसके की तरफ से खेल चुके शेन वाटसन ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा कि धोनी बल्लेबाजी क्रम में इतने नीचे क्यों उतर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैच में धोनी नवें नंबर पर उतरे और 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उस समय मच जिस स्थिती में था धोनी को 15 गेंदें और खेलनी चाहिए थी. उन्हें आर अश्विन से पहले आना चाहिए था, अगर ऐसा होता तो नतीजा कुछ और होता.

आकाश चोपड़ा ने भी कहा कि अगर धोनी पहले बल्लेबाजी करने आते तो सीएसके के पास जीत का बेहतर मौका होता. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर माना जाता है.अब देखना ये दिलचस्प होगा कि धोनी अगले मैच में बल्लेबाजी के क्रम में बदलाव करेंगे या नहीं.

धोनी के प्रति इतनी दीवानगी खेल और खिलाड़ी दोनों के लिए ठीक नहीं, जानें रायडू ने ऐसा क्यों कहा?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *