कस्टमर ने Blinkit से मंगवाया अंडरवियर, पैकेट में जो निकला उसे देखकर रह गया हैरान

टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब सब कुछ बस एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाता है। blinkit जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफ़ार्म भागती दौड़ती लोगों की ज़िंदगी के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं। लेकिन तब एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है जब इन प्लेटफ़ॉर्म्स के ज़रिए मँगवाया गया सामान ग़लत आ जाए। कई बार यह चीजें ना तो रिटर्न होती हैं और ना ही रिफ़ंड मिलता है।

ऐसा ही कुछ हुआ हिमाचल प्रदेश के एक शख़्स के साथ, उसने blinkit सेपुरुषों के अंडरवियर का एक सेट ऑर्डर किया।लेकिन जबभूरे रंग के कागज के बैग को खोला तो उसमें जो मिला उसे देखकर हैरान रह गया। जब उसने इसे रिटर्न करने की कोशिश की तो blinkit की ओर से कोई सहायता नहीं मिल पाई।

दरअसल, ऑर्डर jockey पुरुषों के अंडरवियर का किया था और जो पैकेट आया उसमें पुरुषों के बजाय महिलाओं की पैंटी मिली। जिसके बाद शख़्स ने तुरंत आइटम वापस करने यह रिफ़ंड लेने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस मामले को सामने रखा। एक्स पर लिखा कि हेलो ब्लिंकिट यह क्या है? मैंने जॉकी पुरुषों के अंडरवियर का ऑर्डर प्लेस किया और आपने मुझे यह भेजा है। अब इसे कैसे वापस करें? मैंने इसकी रिपोर्ट आपके हेल्प सेंटर में कर दी है, फिर भी कोई रिटर्न यह रिफ़ंड नहीं हुआ है।

सोशल मीडिया पर इसका ज़िक्र आने के बाद लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएँ देने लग गए। एक यूज़र ने लिखा ब्लिंकइट इतनी जल्दी भी मत करो यार। एक अन्य ने कहा कि ब्लिंकइट लास्ट मिनट ऐप है, जो डिलीवर हुआ उसका इस्तेमाल करना ही लास्ट ऑप्शन है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *