एयर इंडिया पर भड़के डेविड वार्नर तो एयरलाइंस ने दिया ये जवाब, ये है पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वार्नर को एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ने के लिए घंटो इंतेजार करना पड़ा तो उनका सब्र जवाब दे गया और उन्होंने ट्विटर पर एयर इंडिया के खिलाफ पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली. इस एयरलाइंस कंपनी की ओर से उन्हें उचित जवाब दिया गया है.

डेविड वार्नर ने लिखा कि हम बिना पायलट के प्लेन में सवार हुए और घंटों तक प्लेन में इंतेजार किया. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया जब आप जानते हैं कि उड़ान के लिए कोई पायलट उपलब्ध नहीं है तो आप यात्रियों को बोर्ड क्यों कराते हैं?

वार्नर की पोस्ट का जवाब देते हुए एयर इंडिया ने लिखा कि डियर मिस्टर वार्नर, बेंगलुरू में खराब मौसम के कारण सभी एयरलाइंस के रूट में बदलाव आया और देरी हुई.

आपकी उड़ान का संचालन करने वाले चालक दल को किसी और असइनमेंट पर भेज दिया गया था जिसके कारण प्रस्थान में देरी हुई. हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं और हमारे साथ उड़ान भरने के लिए धन्यवाद.

अब वार्नर और एयर इंडिया का जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअस्ल वार्नर को बेंगलुरू जाने के लिए फ्लाइट पकड़ना था लेकिन खराब मौसम के चलते फ्लाइट काफी लेट हुई इस वजह से पायलट को किसी और उड़ान पर भेज दिया गया.

पायलट ना होने की वजह से वार्नर सहित तमाम यात्रियों को फ्लाइट में ही काफी देर तक इंतेजार करना पड़ा. इसे लेकर वार्नर सहित यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *